{"_id":"6890abae21f77f8f150b82fe","slug":"police-arrested-four-accused-in-murder-of-grain-merchant-during-encounter-in-raebareli-2025-08-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: गल्ला व्यापारी के चार हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल; फरार तीन की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गल्ला व्यापारी के चार हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल; फरार तीन की तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 04 Aug 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
रायबरेली में गल्ला व्यापारी के चार हत्यारोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा
- फोटो : रायबरेली पुलिस 'X' हैंडल
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की हत्या में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाशों ने नकदी लूटने के इरादे से गल्ला व्यापारी की हत्या की थी। घटना में कुल सात बदमाश शामिल थे। इसमें से तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Trending Videos
खीरों थाना क्षेत्र के महरानीगंज निवासी गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की एक जुलाई 2025 की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि, पत्नी सरोजनी देवी को गोली मारकर घायल किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक, रात 2.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गल्ला व्यापारी की हत्या में शामिल आरोपी सेमरी चौराहा के पास गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की
सीओ लालगंज गिरजाशंकर त्रिपाठी, खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा टीम के साथ पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई।मुठभेड़ के दौरान खीरों थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी अनुराग बाबू, सुनील कुमार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गड़रियन निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस की फायरिंग में खीरों थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी रमेश वर्मा घायल हो गया। उसके दोनों पैर में गोली लगी। वहीं विनोद पासी, शिवम पासी, शिवकुमार मौके से भाग निकले।
पकड़े गए आरोपियों के पास से चार तमंचा, चार मोबाइल और दो बाइकें बरामद की गई हैं। एएसपी के मुताबिक आरोपियों को पता चला था कि गल्ला व्यापारी के घर में १० लाख रुपये रखे हैं। ऐसे में आरोपियों ने रुपये लूटने के इरादे से गल्ला व्यापारी के घर पहुंचे थे। विरोध करने पर बदमाशों ने गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गबन की धनराशि जमा करने के लिए कोटेदार बना कातिल
गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की हत्या का खुलासा होने से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गबन की धनराशि जमा करने लिए कोटेदार कातिल बन गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी रायपुर निवासी सुनील कुमार कोटेदार है। दिसंबर में उसकी शादी हुई। शादी में उसने काफी पैसा खर्च किया था। ऐसे में उसके सामने पैसों की किल्लत आ गई थी।
ऐसे में उसने खाताधारकों का अनाज बेच लिया था। अधिकारियों ने एक लाख से ज्यादा का जुर्माना कोटेदार सुनील पर लगाया था और चेतावनी दी थी कि यदि पैसा जमा नहीं करोगो तो कोटा निरस्त कर देंगे। हालांकि कोटा निलंबित कर दिया गया था। वहीं आरोपी रमेश की पत्नी की डिलीवरी होनी थी। उसे भी पैसे की जरूरत थे। ऐसे में सुनील जुर्माना जमा करने और रमेश पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए गल्ला व्यापारी के घर लूटपाट करने पहुंचे थे।
ऐसे में सुनील, रमेश ने तय किया कि यदि गल्ला व्यापारी के घर प लूटपाट कर ली जाए तो उनकी जरूरतें पूरा हो जाएंगी। वहीं विनोद पासी आरोपी रमेश पासी के मामा का लडक़ा है, जो गल्ला व्यापारी सुखदेव के यहां पहले पल्लेदारी का कार्य किया करता था। इन सभी ने मिलकर घटना की साजिश रची थी।
कोटेदार के जीजा शिवम पासी ने की थी रैकी
कोटेदार के जीजा ने गल्ला व्यापारी के घर की रैकी की थी। यह इसका खुलासा पुलिस की जांच और आरोपियों से पूछताछ में हुआ है। एएसपी के मुताबिक कोटेदार सुनील का जीजा शिवम पासी गल्ला व्यापारी के गांव का रहने वाला था। शिवम ने साले को बताया था कि उनके गांव के रहने वाले गल्ला व्यापारी के घर पर 10 लाख रुपये हैं।ऐसे में सुनील, रमेश ने तय किया कि यदि गल्ला व्यापारी के घर प लूटपाट कर ली जाए तो उनकी जरूरतें पूरा हो जाएंगी। वहीं विनोद पासी आरोपी रमेश पासी के मामा का लडक़ा है, जो गल्ला व्यापारी सुखदेव के यहां पहले पल्लेदारी का कार्य किया करता था। इन सभी ने मिलकर घटना की साजिश रची थी।