{"_id":"696691f633bf7906ff0725d4","slug":"teams-from-tiwari-kheda-amvan-and-kheer-won-the-matches-raebareli-news-c-101-1-rai1011-148847-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: तिवारिन खेड़ा, अमवन व खीरों की टीमों ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: तिवारिन खेड़ा, अमवन व खीरों की टीमों ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खीरों। विकास खंड के खीरो कस्बा में चल रही इलेवन स्टार 18 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए । जिसमे बिहार की टीम ने तिवारिन खेड़ा की टीम को चार रन से, अमवन की टीम ने सरस्वती इंटर कालेज खीरों टीम को सात विकेट से तथा खीरों की टीम ने चौधराइन का पुरवा टीम को 13 रन से हराकर जीत दर्ज की ।
सरस्वती इंटर कालेज मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में बिहार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट पर 75 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिवारिन खेड़ा की टीम निर्धारित ओवर में 71 रन बनाकर आउट हो गई । दूसरे मुकाबले में सरस्वती इंटर कालेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए । जवाब में अमवन की टीम ने 7.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया । तीसरे मैच में खीरों की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मुकाबला 13 रन से जीत लिया। (संवाद)
Trending Videos
सरस्वती इंटर कालेज मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में बिहार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट पर 75 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिवारिन खेड़ा की टीम निर्धारित ओवर में 71 रन बनाकर आउट हो गई । दूसरे मुकाबले में सरस्वती इंटर कालेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए । जवाब में अमवन की टीम ने 7.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया । तीसरे मैच में खीरों की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मुकाबला 13 रन से जीत लिया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन