{"_id":"686c241dbe4ede7507003081","slug":"tempo-drivers-furious-over-illegal-recovery-raebareli-news-c-101-1-slko1031-136608-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: अवैध वसूली पर भड़के टेंपो चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: अवैध वसूली पर भड़के टेंपो चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिखाते आटो चालक।
रायबरेली। वाहन स्टैंड पर अवैध वसूली से परेशान टेंपो चालक सोमवार को भड़क गए। सभी ने डीएम-एसपी दफ्तर के सामने पहले प्रदर्शन किया और फिर पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि ठेकेदार और उनके गुर्गों की शह पर 35 की बजाय 80 रुपये वसूले जा रहे हैं। डीएम-एसपी ने प्रकरण में कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। सुबह करीब 25 टेंपो चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध वसूली पर नाराजगी जताई। डीएम-एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि नगर पालिका परिषद रायबरेली के राजघाट और राना नगर में वाहन स्टैंड का ठेका उठाया गया है।
वाहन के एक चक्कर लगाने पर 35 रुपये की रसीद दी जाती है पर 80 हजार रुपये वसूले जाते हैं। चालक नरेश ने बताया कि 30 साल से टेंपो चला रहा हूं। ठेकेदार और उनके गुर्गे मनमाने तरीके से पैसा वसूल रहे हैं। न देने पर भाग जाने की बात कहते हैं। टेंपो चलाकर किसी तरह परिवार की रोजी-रोटी का जुगाड़ करता हूं। राजन तिवारी ने बताया कि जितनी की कमाई नहीं होती है, उतना रुपये तो ठेकेदार ले लेते हैं। इससे तो अच्छा है कि हम लोग घर पर ही बैठें रहे। डीएम हर्षिता माथुर ने ईओ और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को प्रकरण में कार्रवाई कराने के लिए कहा।
पालिका के अफसरों की शह पर चल रहा कार्य
टेंपो चालकों ने पालिका के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि अफसरों के शह पर ही शहर में संचालित वाहन स्टैंडों पर अवैध वसूली की जाती है। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कई ठेकेदार अधिकारियों के खास हैं। अधिकारियों के पास कई ठेकेदारों का उठना बैठना रहता है। अधिकारियों की भूमिका की जांच करके प्रकरण में कार्रवाई कराई जाए।
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया : सदर कोतवाल
सदर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर टेंपो चालकों के बयान दर्ज किए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मिल एरिया इलाके के रहने वाले शिवा सिंह और सुभाष सिंह को हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज करके कार्रवाई कराई जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
वाहन के एक चक्कर लगाने पर 35 रुपये की रसीद दी जाती है पर 80 हजार रुपये वसूले जाते हैं। चालक नरेश ने बताया कि 30 साल से टेंपो चला रहा हूं। ठेकेदार और उनके गुर्गे मनमाने तरीके से पैसा वसूल रहे हैं। न देने पर भाग जाने की बात कहते हैं। टेंपो चलाकर किसी तरह परिवार की रोजी-रोटी का जुगाड़ करता हूं। राजन तिवारी ने बताया कि जितनी की कमाई नहीं होती है, उतना रुपये तो ठेकेदार ले लेते हैं। इससे तो अच्छा है कि हम लोग घर पर ही बैठें रहे। डीएम हर्षिता माथुर ने ईओ और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को प्रकरण में कार्रवाई कराने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका के अफसरों की शह पर चल रहा कार्य
टेंपो चालकों ने पालिका के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि अफसरों के शह पर ही शहर में संचालित वाहन स्टैंडों पर अवैध वसूली की जाती है। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कई ठेकेदार अधिकारियों के खास हैं। अधिकारियों के पास कई ठेकेदारों का उठना बैठना रहता है। अधिकारियों की भूमिका की जांच करके प्रकरण में कार्रवाई कराई जाए।
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया : सदर कोतवाल
सदर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर टेंपो चालकों के बयान दर्ज किए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मिल एरिया इलाके के रहने वाले शिवा सिंह और सुभाष सिंह को हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज करके कार्रवाई कराई जा रही है।