{"_id":"6973d597c7d307d18909c614","slug":"today-special-rae-bareli-raebareli-news-c-101-1-slko1032-149615-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: आज खास रायबरेली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: आज खास रायबरेली
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेट टूर्नामेंट
सुबह 9 बजे-यूथ स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दूरभाष नगर के राजीव गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। सचिव सिविल रावत ने बताया कि पहला मैच ओम ग्रुप बिल्डर्स व मुशीर दबंग के बीच और दूसरा मैच नगर पालिका एकादश व नदीम क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा।
समाधान दिवस
सुबह 10 बजे-जिले के सभी थानों और कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन होगा। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इसमें फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
नेत्र शिविर
सुबह 10 बजे-सतांव ब्लॉक क्षेत्र के जतुआ टप्पा में निशुल्क नेत्र शिविर व आल्हा गायन होगा। यह जानकारी आयोजक सचिन सिंह ने दी।
श्रीमद्भागवत कथा
दोपहर 1 बजे-जगतपुर क्षेत्र के पूरे पंडित मजरे बैरीहार गांव में श्रीमद्भागवत कथा होगी। यह जानकारी आयोजक प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने दी।
दोपहर 2 बजे-भोजपुर क्षेत्र के चिंताखेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान एवं यज्ञ का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक रमेश कुमार त्रिवेदी ने दी।
श्रीराम कथा
दोपहर 2 बजे-विकास खंड छतोह के पूरे मियां गफूर काजीपुर तेलियानी में श्रीराम कथा होगी। आचार्य धर्मेश हरि महराज कथा सुनाएंगे। यह जानकारी बाबा लाल कुंदेश महराज ने दी।
Trending Videos
सुबह 9 बजे-यूथ स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दूरभाष नगर के राजीव गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। सचिव सिविल रावत ने बताया कि पहला मैच ओम ग्रुप बिल्डर्स व मुशीर दबंग के बीच और दूसरा मैच नगर पालिका एकादश व नदीम क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा।
समाधान दिवस
सुबह 10 बजे-जिले के सभी थानों और कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन होगा। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इसमें फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेत्र शिविर
सुबह 10 बजे-सतांव ब्लॉक क्षेत्र के जतुआ टप्पा में निशुल्क नेत्र शिविर व आल्हा गायन होगा। यह जानकारी आयोजक सचिन सिंह ने दी।
श्रीमद्भागवत कथा
दोपहर 1 बजे-जगतपुर क्षेत्र के पूरे पंडित मजरे बैरीहार गांव में श्रीमद्भागवत कथा होगी। यह जानकारी आयोजक प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने दी।
दोपहर 2 बजे-भोजपुर क्षेत्र के चिंताखेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान एवं यज्ञ का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक रमेश कुमार त्रिवेदी ने दी।
श्रीराम कथा
दोपहर 2 बजे-विकास खंड छतोह के पूरे मियां गफूर काजीपुर तेलियानी में श्रीराम कथा होगी। आचार्य धर्मेश हरि महराज कथा सुनाएंगे। यह जानकारी बाबा लाल कुंदेश महराज ने दी।
