{"_id":"69600aad8d79f5002b06fef1","slug":"triveni-and-kv-express-cancelled-today-raebareli-news-c-101-1-slko1034-148516-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: त्रिवेणी और केवी एक्सप्रेस आज रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: त्रिवेणी और केवी एक्सप्रेस आज रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
विज्ञापन
रायबरेली। कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। ज्यादातर ट्रेनें काफी विलंब से पहुंच रही हैं। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण शुक्रवार को नहीं आएगी।
बृहस्पतिवार को बनारस-देहरादून जनता मेल और शक्ति नगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द रही। चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस ने पांच घंटे और हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ने साढ़े चार घंटे इंतजार कराया। देहरादून-बनारस जनता मेल व दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस ढाई घंटे, सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस व लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर डेढ़ घंटे, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर सवा घंटे विलंब से आई।
बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस व कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर एक घंटे, प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-मुंबई उद्योग नगरी एक्सप्रेस, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस व प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे देर से आई। प्रयागराज-गोरखपुर वंदेभारत एक्सप्रेस 15 मिनट देर से पहुंची, क्योंकि प्रतापगढ़ में कुंडा के निकट मवेशी चपेट में आने के कारण यह ट्रेन कुछ देर रोकी गई थी। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है। इसीलिए ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को बनारस-देहरादून जनता मेल और शक्ति नगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द रही। चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस ने पांच घंटे और हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ने साढ़े चार घंटे इंतजार कराया। देहरादून-बनारस जनता मेल व दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस ढाई घंटे, सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस व लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर डेढ़ घंटे, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर सवा घंटे विलंब से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस व कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर एक घंटे, प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-मुंबई उद्योग नगरी एक्सप्रेस, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस व प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे देर से आई। प्रयागराज-गोरखपुर वंदेभारत एक्सप्रेस 15 मिनट देर से पहुंची, क्योंकि प्रतापगढ़ में कुंडा के निकट मवेशी चपेट में आने के कारण यह ट्रेन कुछ देर रोकी गई थी। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है। इसीलिए ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं।