{"_id":"47-29251","slug":"Rampur-29251-47","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारातियों से भरी कार गहरे खड्ड में पलटी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारातियों से भरी कार गहरे खड्ड में पलटी
Rampur
Updated Tue, 22 Apr 2014 05:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। बारातियों से भरी अनियंत्रित कार अनियंत्रित हो खड्ड में जा पलटी। चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बाहर निकाल उपचार के लिये सीएचसी भिजवाया, जहां आधा दर्जन युवकों की गंभीर हालत देखकर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। तहसील टांडा के निकटवर्ती गांव टांडा बादली निवासी शरीफ के बेटे आरिफ की बारात सोमवार को उत्तराखंड के केलाखेड़ा के गांव कल्लू खां का मझरा में गयी थी। दोपहर को बारात वापस आ रही थी। बारात में आ रही कार जैसे ही केलाखेड़ा स्वार मार्ग स्थित गंाव मिलकदूंदी से निकटकर सिखों के डेरे पर पहुंची तभी सामने से आए बाइक और साइकिल सवार को बचाने को चक्कर में चालक ने कार पर अपना नियंत्रण दिया और कार खड्ड में पलट गई। वाहन में बैठे छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों की चीखपुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे ओर घायलों को निकाल कर उचित उपचार के लिये सीएचसी भिजवाया गया। कार पलटने की सूचना जैसे ही अन्य बारातियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया ओर वह सीएचसी पहुंच गये, जहां चिकित्सक ने घायल चालक मोहम्मद शौकीन, जाफर, रियासत, मुकीम, तौफीक, मुजफ्फर को उचित उपचार को लिये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
