{"_id":"691a1c1971f03ebb570b2f54","slug":"a-decision-may-be-taken-today-in-another-case-of-azam-abdullah-rampur-news-c-282-1-rmp1004-158026-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: आजम-अब्दुल्ला के एक और मामले में आज आ सकता है फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: आजम-अब्दुल्ला के एक और मामले में आज आ सकता है फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से जुड़े एक और मामले में सोमवार को कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसले की बारी है। सुनवाई के दौरान शहर विधायक के साथ ही आरोपी पिता-पुत्र भी कोर्ट में हाजिर होंगे।
सिविल लाइंस थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दो पैन कार्ड रखने का मामला वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। इस मामले में सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। अभियोजन व बचाव की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है।
दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अब इस मामले की सुनवाई सोमवार संभवत: अदालत इस दिन इस केस का फैसला सुना सकती है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
अब तक आजम खां के 11 मुकदमों में आ चुका फैसला
रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज 104 मामलों में से 11 मामलों में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है,जिसमें छह मामलों में कोर्ट सजा सुना चुकी है,जबकि पांच मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं।
Trending Videos
सिविल लाइंस थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दो पैन कार्ड रखने का मामला वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। इस मामले में सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। अभियोजन व बचाव की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अब इस मामले की सुनवाई सोमवार संभवत: अदालत इस दिन इस केस का फैसला सुना सकती है।
अब तक आजम खां के 11 मुकदमों में आ चुका फैसला
रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज 104 मामलों में से 11 मामलों में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है,जिसमें छह मामलों में कोर्ट सजा सुना चुकी है,जबकि पांच मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं।