{"_id":"69768137b68f4884f60bd5bc","slug":"a-moving-tractor-trolley-caught-fire-causing-panic-in-the-market-rampur-news-c-282-1-smbd1026-162849-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी भीषण आग, बीच बाजार मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी भीषण आग, बीच बाजार मची अफरा-तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कई घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा बचा
संवाद न्यूज एजेंसी
टांडा। नगर के बीच बाजार में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोतवाली के सामने से गुजर रही एक चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते पराली से भरी ट्रॉली आग का गोला बन गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए।
ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को घनी आबादी से हटाकर ग्राम बादली में बहल्ला नदी के पुल के पार ले गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गईं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बिलासपुर की तरफ से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। टांडा के बीच पहुंचते ही ट्रॉली से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। आग बुझाने के दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी सन्नी गौतम ने बताया कि यह पराली से भरी ट्रॉली थी। टांडा कोतवाली के सामने ट्रॉली में आग लग गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रॉली को आबादी से बाहर खींचकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया, जिसके बाद फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
टांडा। नगर के बीच बाजार में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोतवाली के सामने से गुजर रही एक चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते पराली से भरी ट्रॉली आग का गोला बन गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए।
ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को घनी आबादी से हटाकर ग्राम बादली में बहल्ला नदी के पुल के पार ले गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गईं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बिलासपुर की तरफ से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। टांडा के बीच पहुंचते ही ट्रॉली से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। आग बुझाने के दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी सन्नी गौतम ने बताया कि यह पराली से भरी ट्रॉली थी। टांडा कोतवाली के सामने ट्रॉली में आग लग गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रॉली को आबादी से बाहर खींचकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया, जिसके बाद फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
