{"_id":"6908eeadc3cffada9c048e3b","slug":"additional-buses-will-run-for-haridwar-and-tigri-for-ganga-bath-rampur-news-c-282-1-rmp1001-157073-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: गंगा स्नान को लिए हरिद्वार और तिगरी के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rampur News: गंगा स्नान को लिए हरिद्वार और तिगरी के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                रामपुर। आस्था और श्रद्धा का केंद्र हरिद्वार और तिगरी में गंगा स्नान के लिए रविवार को रामपुर से सैकड़ों श्रद्धालु रवाना होंगे। परिवहन निगम ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी कर ली है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
रोडवेज प्रशासन के अनुसार, तिगरी के लिए पहले से पांच बसें रिजर्व की गई थीं, जबकि आवश्यकता पड़ने पर और बसें चलाई जाएंगी। रेलवे स्टेशन पर भी हरिद्वार जाने वाली नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। सोमवार को ऋषिकेश ट्रेन से काफी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचे थे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
स्थानीय लोग आमतौर पर गंगा स्नान के लिए कोसी नदी में डुबकी लगा लेते हैं, लेकिन इस बार भी हरिद्वार पहुंचने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। श्रद्धालु स्नान के साथ-साथ पूजन-अर्चन और अन्य धार्मिक संस्कार भी संपन्न कराएंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
वर्जन:-- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
गंगा स्नान को लेकर तैयारियां पूरी हैं। तिगरी के लिए पांच बसें रिजर्व की गई हैं। इसके अलावा यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अन्य बसें भी लगाई जाएंगी। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
-रामप्रकाश, डिपो प्रभारी, रामपुर।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- --  
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                रोडवेज प्रशासन के अनुसार, तिगरी के लिए पहले से पांच बसें रिजर्व की गई थीं, जबकि आवश्यकता पड़ने पर और बसें चलाई जाएंगी। रेलवे स्टेशन पर भी हरिद्वार जाने वाली नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। सोमवार को ऋषिकेश ट्रेन से काफी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचे थे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            स्थानीय लोग आमतौर पर गंगा स्नान के लिए कोसी नदी में डुबकी लगा लेते हैं, लेकिन इस बार भी हरिद्वार पहुंचने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। श्रद्धालु स्नान के साथ-साथ पूजन-अर्चन और अन्य धार्मिक संस्कार भी संपन्न कराएंगे।
वर्जन:
गंगा स्नान को लेकर तैयारियां पूरी हैं। तिगरी के लिए पांच बसें रिजर्व की गई हैं। इसके अलावा यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अन्य बसें भी लगाई जाएंगी। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
-रामप्रकाश, डिपो प्रभारी, रामपुर।