{"_id":"6908f25486a17e7b78058c04","slug":"the-food-is-cold-a-fight-breaks-out-in-the-wedding-procession-four-injured-rampur-news-c-282-1-smbd1025-157096-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: खाना ठंडा है, बरात में हुई मारपीट, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rampur News: खाना ठंडा है, बरात में हुई मारपीट, चार घायल
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                बिलासपुर। बरात में खाना ठंडा मिलने की शिकायत करने पर तो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने हमला करके दुल्हन पक्ष के चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दूल्हे समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
भोट थाना क्षेत्र के ग्राम पजाबा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी रविवार को ग्राम धावनी हसनपुर स्थित एक बरातघर में आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरात मिलकखानम थाना क्षेत्र के ग्राम महूनागर से आई थी। शाम करीब छह बजे दूल्हा नक्शे अली अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए बैठा था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
आरोप है कि दूल्हे के पिता मुजफ्फर अली ने खाना ठंडा बताते हुए नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। दोनों पक्षों में वाद-विवाद इस कदर बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। आरोप है की मारपीट के दौरान लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। चम्मचों को भी हथियार बना लिया गया। मारपीट में ग्राम सनकरा निवासी अजीम, नईम अहमद, जाहिद अली, शबाना घायल हो गए।
मारपीट से अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अजीम की ओर से दूल्हा नक्शे अली, उनके पिता मुजफ्फर अली, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शमी निवासी ग्राम महूनागर थाना मिलक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                भोट थाना क्षेत्र के ग्राम पजाबा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी रविवार को ग्राम धावनी हसनपुर स्थित एक बरातघर में आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरात मिलकखानम थाना क्षेत्र के ग्राम महूनागर से आई थी। शाम करीब छह बजे दूल्हा नक्शे अली अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए बैठा था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            आरोप है कि दूल्हे के पिता मुजफ्फर अली ने खाना ठंडा बताते हुए नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। दोनों पक्षों में वाद-विवाद इस कदर बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। आरोप है की मारपीट के दौरान लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। चम्मचों को भी हथियार बना लिया गया। मारपीट में ग्राम सनकरा निवासी अजीम, नईम अहमद, जाहिद अली, शबाना घायल हो गए।
मारपीट से अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अजीम की ओर से दूल्हा नक्शे अली, उनके पिता मुजफ्फर अली, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शमी निवासी ग्राम महूनागर थाना मिलक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।