{"_id":"67b8db7def51348ce30933d5","slug":"car-dragged-e-rickshaw-for-50-meters-father-and-daughter-died-on-the-spot-rampur-news-c-282-1-rmp1004-140167-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामपुर में हादसा: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर.... 50 मीटर तक घसीटा, पिता-पुत्री की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर में हादसा: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर.... 50 मीटर तक घसीटा, पिता-पुत्री की मौके पर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Sat, 22 Feb 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शहजादनगर में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों का इलाज जारी है।

रामपुर में सड़क हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक क्रेटा कार ने पीछे से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा को हाईवे पर 50 मीटर आगे तक घसीट ले गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक पिता और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी व दूसरी बेटी घायल है।

हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर धमोरा बाईपास पर शुक्रवार की सुबह हुआ। गंज थाना क्षेत्र की चपटा कॉलोनी निवासी शमशाद ई-रिक्शा चालक थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को शमशाद शहजादनगर थाना क्षेत्र के कमोरा गांव में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उनके साथ ई-रिक्शा में उनकी पत्नी रुखसाना के अलावा बेटी राहेमीन और छोटी बेटी अलीशा भी थीं। जैसे ही ई-रिक्शा शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा बाईपास पर पहुंची तो रामपुर से बरेली की ओर जा रही क्रेटा कार के चालक ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार ई-रिक्शा के ऊपर चढ़ गई और करीब 50 मीटर तक कार ई-रिक्शा को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार चारों लोग फंस गए। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
एंबुलेंस की मदद से चारों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शमशाद (46) और राहेमीन (11) को मृत घोषित कर दिया। जबकि, शमशाद की पत्नी रुखसाना और बेटी अलीशा को भर्ती कराया। धमोरा चौकी प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है।
मां-बेटी घायल हैं। साथ ही कार में सवार दंपती भी घायल हुए है। उनके परिजन उन्हें बरेली ले गए हैं। उनके नाम और पते के बारे में जानकारी की जा रही है।