{"_id":"686c2873f4bfc3a7ee061c77","slug":"demanded-surgeon-and-ultrasound-facility-in-chc-rampur-news-c-282-1-smbd1029-149003-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: सीएचसी में सर्जन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: सीएचसी में सर्जन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा मांगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन

स्वार। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन और सर्जन की नियुक्ति कराने के लिए सांसद का आश्वासन पूरा न होने पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रोष जताया है। नगर एवं तहसील अध्यक्ष ने मासिक बैठक में कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो व्यापार मंडल सीएमओ के कार्यालय पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।
मोहल्ला स्वार खास स्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में सीएचसी स्वार में रोगियों को हो रही असुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने 18 जून को निरीक्षण के दौरान आश्वस्त किया था कि वह सीएमओ से मिलकर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन और सर्जन चिकित्सक की सुविधा मुहैया कराएंगे, लेकिन इस सिलसिले में अभी तक कोई भी प्रगति नहीं हुई है। कहा कि अब इस सिलसिले में जल्द ही शिष्टमंडल सीएमओ से मिलेगा।
बैठक में शिव अवतार सक्सेना उर्फ मन्नू भैया, हाशिम शान, मुशर्रफ अली, गुड्डू हाफिज, अजीज मियां, फुरकान अली, रेहान अली, कदीर अंसारी, इस्लाम अंसारी, शकील सलमानी, फराज अहमद, इरफान अली, रईस, मतलूब, रजा, खुर्शीद, सद्दाम आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
मोहल्ला स्वार खास स्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में सीएचसी स्वार में रोगियों को हो रही असुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने 18 जून को निरीक्षण के दौरान आश्वस्त किया था कि वह सीएमओ से मिलकर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन और सर्जन चिकित्सक की सुविधा मुहैया कराएंगे, लेकिन इस सिलसिले में अभी तक कोई भी प्रगति नहीं हुई है। कहा कि अब इस सिलसिले में जल्द ही शिष्टमंडल सीएमओ से मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में शिव अवतार सक्सेना उर्फ मन्नू भैया, हाशिम शान, मुशर्रफ अली, गुड्डू हाफिज, अजीज मियां, फुरकान अली, रेहान अली, कदीर अंसारी, इस्लाम अंसारी, शकील सलमानी, फराज अहमद, इरफान अली, रईस, मतलूब, रजा, खुर्शीद, सद्दाम आदि मौजूद रहे।