{"_id":"686c283b8f3d4df3c4080734","slug":"teachers-protest-against-merger-of-schools-rampur-news-c-282-1-rmp1004-149031-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: स्कूलों के विलय के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: स्कूलों के विलय के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन

रामपुर। परिषदीय विद्यालयों का विलय किए जाने के खिलाफ शिक्षकों का विरोध जारी है। सोमवार को भी एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। शिक्षकों ने इसको लेकर इस आदेश को वापस कराने की मांग की।
एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य शिक्षक परिषदीय विद्यालयों के विलय के खिलाफ एक जुट दिखे। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को विलय किए जाने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि यह ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों एंव देश के भविष्य नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना है।
ज्ञापन में कहा कि वर्तमान परिवेश में परिषदीय विद्यालयों का संचालन व पठन पाठन बहुत ही प्रभावशाली रूप में चल रहा है। परंतु इस प्रकार के निर्देश से परिषदीय विद्यालयों का पठन-पाठन अत्यंत प्रभावित होगा। इसके नतीजे राष्ट्र के लिए घातक और भयंकर होंगे। कहा कि प्रदेश के नौनिहाल बच्चों के भविष्य के प्रति गहनता से विचार करते हुए परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग कर विद्यालयों का मर्जर प्रक्रिया अपनाए जाने के कारण परिषदीय विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश को निरस्त किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम, सुनील कुमार, प्रेमचंद, वीर सिंह, जंग बहादुर, धन सिंह, डॉ. राजेश कुमार,नरेश कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, जबर सिंह, अशोक रावत, प्रेम चंद्र, विश्वेश्वर, हरीश कुमार गौतम, ओमवीर सिंह, रोहन सिंह, सत्यपाल सिंह बादल, निकेश भारती, सोमपाल सिंह, राजेश कुमार, हरीश बाबू मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य शिक्षक परिषदीय विद्यालयों के विलय के खिलाफ एक जुट दिखे। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को विलय किए जाने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि यह ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों एंव देश के भविष्य नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन में कहा कि वर्तमान परिवेश में परिषदीय विद्यालयों का संचालन व पठन पाठन बहुत ही प्रभावशाली रूप में चल रहा है। परंतु इस प्रकार के निर्देश से परिषदीय विद्यालयों का पठन-पाठन अत्यंत प्रभावित होगा। इसके नतीजे राष्ट्र के लिए घातक और भयंकर होंगे। कहा कि प्रदेश के नौनिहाल बच्चों के भविष्य के प्रति गहनता से विचार करते हुए परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग कर विद्यालयों का मर्जर प्रक्रिया अपनाए जाने के कारण परिषदीय विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश को निरस्त किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम, सुनील कुमार, प्रेमचंद, वीर सिंह, जंग बहादुर, धन सिंह, डॉ. राजेश कुमार,नरेश कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, जबर सिंह, अशोक रावत, प्रेम चंद्र, विश्वेश्वर, हरीश कुमार गौतम, ओमवीर सिंह, रोहन सिंह, सत्यपाल सिंह बादल, निकेश भारती, सोमपाल सिंह, राजेश कुमार, हरीश बाबू मौजूद रहे।