{"_id":"69519705b7e4a2024407af13","slug":"fir-against-three-for-making-fake-aadhaar-cards-rampur-news-c-282-1-smbd1025-160941-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर। धोखाधड़ी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ग्राम मुंडिया खुर्द निवासी मोहित लाठे ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 15 अप्रैल को उनकी पत्नी चारु लाठे और बेटा ओमकारा लाठे आधार कार्ड बनवाने के लिए इंडियन साइबर प्वाइंट पर गए थे। आरोप है कि साइबर प्वाइंट के मालिक साजिद खान और उनके सहयोगी निक्की कश्यप ने 400 रुपये लेकर आधार कार्ड की रसीद दे दी और घर भेज दिया।
घर पहुंचने पर जब रसीद देखी गई तो पता चला कि 15 अप्रैल को जारी रसीद पर 11 अप्रैल की तारीख अंकित है और रसीद पर दर्ज मशीन आईडी एजेंसी का पता छत्तीसगढ़ का है। पूछने पर व्हाट्सऐप चैट के जरिये बताया गया कि बैक डेट इसलिए डाली गई, ताकि आधार रिजेक्ट न हो। लेकिन छत्तीसगढ़ संबंधी जानकारी नहीं दी गई।
काफी समय बीत जाने के बाद भी आधार कार्ड नहीं मिला और टालमटोल किया जाने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साजिद, निक्की कश्यप और एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
ग्राम मुंडिया खुर्द निवासी मोहित लाठे ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 15 अप्रैल को उनकी पत्नी चारु लाठे और बेटा ओमकारा लाठे आधार कार्ड बनवाने के लिए इंडियन साइबर प्वाइंट पर गए थे। आरोप है कि साइबर प्वाइंट के मालिक साजिद खान और उनके सहयोगी निक्की कश्यप ने 400 रुपये लेकर आधार कार्ड की रसीद दे दी और घर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर पहुंचने पर जब रसीद देखी गई तो पता चला कि 15 अप्रैल को जारी रसीद पर 11 अप्रैल की तारीख अंकित है और रसीद पर दर्ज मशीन आईडी एजेंसी का पता छत्तीसगढ़ का है। पूछने पर व्हाट्सऐप चैट के जरिये बताया गया कि बैक डेट इसलिए डाली गई, ताकि आधार रिजेक्ट न हो। लेकिन छत्तीसगढ़ संबंधी जानकारी नहीं दी गई।
काफी समय बीत जाने के बाद भी आधार कार्ड नहीं मिला और टालमटोल किया जाने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साजिद, निक्की कश्यप और एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। संवाद
