रामपुर: कोरोना की फिर से दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ऑक्सीजन समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही अपडेट
कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है। इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू होने लगी है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट मोड पर हैं। फिलहाल जिले में कोई भी केस सक्रिय नहीं है।

विस्तार
कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। देश में इस वैरिएंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वैरिएंट के शिकार कई लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डर से निपटने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और स्वास्थ्य सेवाओं को अपडेट करना शुरू कर दिया गया है।

वर्ष 2019 से लगातार कोरोना का डर लोगों में है। इस वायरस से देश में करोड़ों लोग प्रभावित हुए और हजारों लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि, धीरे-धीरे इस वायरस का असर कम हो गया। इसके चलते जिले में पिछले आठ माह से कोरोना की सभी तरह की जांच भी बंद हैं। टीकाकरण भी फरवरी 2023 से नहीं हो रहा है। कोविड वार्ड में ताले लग गए।
अब नए वेरिएंट के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जिला अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड की व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैँ। प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसकी चेकिंग शुरू कर दी गई है ताकि जरूरत पर इनका इस्तेमाल हो सके।
कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइन जारी कर चुका है। नए वेरिएंट के बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण हैं।
ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह तैयार
कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में जो लैब बनाई गई है, उसे फिर से अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट भी नए वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहां की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद कराई जा रही हैं। वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य था, वह पहले ही पूरा हो गया था।
लगभग 11 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की डोज दी गई थी। जिले में कोरोना से अब तक 154 मौतें हो चुकी हैं और 15 हजार से अधिक मामले आए हैं।
जिले में स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।- डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ।