{"_id":"68c9d174e8ec76a9b70f7079","slug":"parents-of-five-students-of-ashram-paddhati-inter-college-summoned-rampur-news-c-282-1-pbt1003-153756-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: आश्रम पद्धति इंटर काॅलेज के पांच छात्रों के अभिभावक तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: आश्रम पद्धति इंटर काॅलेज के पांच छात्रों के अभिभावक तलब
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में भोजन में कीड़े मिलने का आरोप लगाकर हंगामा करने वाले पांच छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें अब अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। समाज कल्याण विभाग ने इन छात्रों के अभिभावकों को नोटिस जारी करते हुए तलब किया है। जल्द ही इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से लखनऊ-दिल्ली हाईवे के निकट राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज संचालित किया जाता है। इस कॉलेज में हास्टल की भी सुविधा है। काॅलेज में छात्र पढ़ाई के साथ रहते भी हैं। रविवार को यहां पर छात्रों के भोजन में कीड़े मिले थे, जिस पर छात्रों ने हंगामा किया था। सूचना मिलने के बाद प्रधानाचार्य ने मामले की जानकारी विभागीय अफसरों को दी थी।
बाद में यह मामला प्रशासन के पास पहुंच गया था। डीएम के आदेश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ ही समाज कल्याण विभाग के अफसरों के साथ ही एसडीएम भी पहुंचे थे। इस दौरान यह बात सामने आई कि कुछ छात्र यहां पर जूनियर छात्रों को भड़काकर आए दिन हंगामा करते रहते हैं।
यह बात सामने आने के बाद विभाग ने इन छात्रों को चिह्नित करते हुए शिकंजा कस दिया है। विभाग के साथ ही कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के अभिभावकों को तलब किया है। इन अभिभावकों से बातचीत के आधार पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि कॉलेज के कुछ छात्र आए दिन अनुशासनहीनता करते रहे हैं। इनको चिह्नित करते हुए इनके अभिभावकों को बुलाया गया है। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कैंटीन से लिए जा चुके हैं तीन नमूने
रामपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी के साथ कॉलेज पहुंचकर यहां टीम ने यहां संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया था। कैंटीन संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। निरीक्षण के समय तैयार मिले भोजन के नमूने एकत्र कर जांच की। सैंपल की जांच को राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया है। अभिहीत अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया भोजन के तीनों नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

समाज कल्याण विभाग की ओर से लखनऊ-दिल्ली हाईवे के निकट राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज संचालित किया जाता है। इस कॉलेज में हास्टल की भी सुविधा है। काॅलेज में छात्र पढ़ाई के साथ रहते भी हैं। रविवार को यहां पर छात्रों के भोजन में कीड़े मिले थे, जिस पर छात्रों ने हंगामा किया था। सूचना मिलने के बाद प्रधानाचार्य ने मामले की जानकारी विभागीय अफसरों को दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में यह मामला प्रशासन के पास पहुंच गया था। डीएम के आदेश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ ही समाज कल्याण विभाग के अफसरों के साथ ही एसडीएम भी पहुंचे थे। इस दौरान यह बात सामने आई कि कुछ छात्र यहां पर जूनियर छात्रों को भड़काकर आए दिन हंगामा करते रहते हैं।
यह बात सामने आने के बाद विभाग ने इन छात्रों को चिह्नित करते हुए शिकंजा कस दिया है। विभाग के साथ ही कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के अभिभावकों को तलब किया है। इन अभिभावकों से बातचीत के आधार पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि कॉलेज के कुछ छात्र आए दिन अनुशासनहीनता करते रहे हैं। इनको चिह्नित करते हुए इनके अभिभावकों को बुलाया गया है। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कैंटीन से लिए जा चुके हैं तीन नमूने
रामपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी के साथ कॉलेज पहुंचकर यहां टीम ने यहां संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया था। कैंटीन संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। निरीक्षण के समय तैयार मिले भोजन के नमूने एकत्र कर जांच की। सैंपल की जांच को राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया है। अभिहीत अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया भोजन के तीनों नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।