{"_id":"6961625295fedf795705e4c6","slug":"police-encounter-with-suspects-carrying-a-reward-of-25000-rupees-four-arrested-rampur-news-c-282-1-rmp1020-161697-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: 25 हजार के इनामी आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: 25 हजार के इनामी आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, चार गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पटवाई। पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ के दौरान चोरी के चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी फरार हो गया।आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक व चोरी हुई शराब की 18 पेटियां बरामद हुई हैं। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर को क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी गंगाराम की शिकायत पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप था कि गांव में उनकी दुकान में कूमल लगाकर जनरेटर से तार चोरी कर लिया गया। वहीं चार जनवरी को नूरपुर निवासी हेमराज की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उनका आरोप था कि मतवाली गांव में उनकी शराब की दुकान से दीवार काटकर शराब की पेटियां चोरी कर ली गईं।
पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्र के कमालपुर गांव पहुंची, जहां कुछ अज्ञात लोग दिखे। जैसे ही पुलिस ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया।
एसपी विद्या सागर मिश्र के मुताबिक सभी आरोपी कुछ दिन पहले हुई चोरी में शामिल रहे हैं। इनमें पटवाई के मढौली निवासी नरेश, मिलक के लोहा पट्टी निवासी सोपमाल, सिविल लाइंस निवासी अहसान, मूंढापांडे निवासी राजा शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक ये शातिर बदमाश हैं और इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। इनके पास से दो तमंचे, 18 शराब की पेटी, एक छोटा पिकअप, एक बाइक, एक कार बरामद हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर को क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी गंगाराम की शिकायत पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप था कि गांव में उनकी दुकान में कूमल लगाकर जनरेटर से तार चोरी कर लिया गया। वहीं चार जनवरी को नूरपुर निवासी हेमराज की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उनका आरोप था कि मतवाली गांव में उनकी शराब की दुकान से दीवार काटकर शराब की पेटियां चोरी कर ली गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्र के कमालपुर गांव पहुंची, जहां कुछ अज्ञात लोग दिखे। जैसे ही पुलिस ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया।
एसपी विद्या सागर मिश्र के मुताबिक सभी आरोपी कुछ दिन पहले हुई चोरी में शामिल रहे हैं। इनमें पटवाई के मढौली निवासी नरेश, मिलक के लोहा पट्टी निवासी सोपमाल, सिविल लाइंस निवासी अहसान, मूंढापांडे निवासी राजा शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक ये शातिर बदमाश हैं और इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। इनके पास से दो तमंचे, 18 शराब की पेटी, एक छोटा पिकअप, एक बाइक, एक कार बरामद हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।