{"_id":"69616242120fee816b096c80","slug":"staff-nurse-creates-a-ruckus-over-allegations-of-illegal-extortion-rampur-news-c-282-1-smbd1029-161691-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: अवैध वसूली के आरोप पर स्टाफ नर्स का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: अवैध वसूली के आरोप पर स्टाफ नर्स का हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। सीएचसी में गर्भवती महिला से प्रसव के नाम पर तीन हजार रुपये लेने के आरोप सामने आने के बाद शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। आरोपों के बाद जारी नोटिस से नाराज स्टाफ नर्स ने अस्पताल परिसर में शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिससे सीएचसी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हंगामे के दौरान मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई।
मामला क्षेत्र के गांव इमरता राय निवासी उन्जिला पत्नी रियाज अली से जुड़ा है। पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर उसे सीएचसी स्वार में भर्ती कराया गया था। इस दौरान डिलीवरी कराने के नाम पर संबंधित स्टाफ नर्स ने उससे तीन हजार रुपये की मांग की और मजबूरी में उसे रुपये देने पड़े।
महिला का यह भी आरोप है कि जब उसने बेहतर इलाज और देखभाल की मांग की तो नर्स ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। इसके साथ ही खबर प्रकाशित होने पर सीएचसी प्रशासन हरकत में आया।
सीएचसी अधीक्षक राजीव चंदेल ने आरोपों को गंभीर मानते हुए संबंधित स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलने से नाराज स्टाफ नर्स ने शुक्रवार को सीएचसी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने उसे समझाकर शांत किया।
सीएचसी अधीक्षक राजीव चंदेल ने बताया कि प्रसव के नाम पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप गंभीर है। इसी कारण स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद वह उत्तेजित हो गई और हंगामा करने लगी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, आगे की कार्रवाई जिला स्तर से की जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मामला क्षेत्र के गांव इमरता राय निवासी उन्जिला पत्नी रियाज अली से जुड़ा है। पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर उसे सीएचसी स्वार में भर्ती कराया गया था। इस दौरान डिलीवरी कराने के नाम पर संबंधित स्टाफ नर्स ने उससे तीन हजार रुपये की मांग की और मजबूरी में उसे रुपये देने पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का यह भी आरोप है कि जब उसने बेहतर इलाज और देखभाल की मांग की तो नर्स ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। इसके साथ ही खबर प्रकाशित होने पर सीएचसी प्रशासन हरकत में आया।
सीएचसी अधीक्षक राजीव चंदेल ने आरोपों को गंभीर मानते हुए संबंधित स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलने से नाराज स्टाफ नर्स ने शुक्रवार को सीएचसी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने उसे समझाकर शांत किया।
सीएचसी अधीक्षक राजीव चंदेल ने बताया कि प्रसव के नाम पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप गंभीर है। इसी कारण स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद वह उत्तेजित हो गई और हंगामा करने लगी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, आगे की कार्रवाई जिला स्तर से की जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।