{"_id":"691a1c9784661058bd04bcb4","slug":"transport-two-buses-of-kaushambi-route-will-be-increased-in-the-roadways-depot-rampur-news-c-282-1-rmp1001-157999-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"परिवहन : रोडवेज डिपो में कौशांबी रूट की बढ़ेंगी दो बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिवहन : रोडवेज डिपो में कौशांबी रूट की बढ़ेंगी दो बसें
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। जिन रूटों पर अधिक यात्री मिल रहे हैं। उन रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके तहत कौशांबी रूट पर लगी दो बसें नाकाफी साबित हो रही थीं और बाहरी बसों में यात्री जा रहे थे। ऐसे में अधिकारियों ने दो अन्य बसें लगाकर यात्रियों के सफर को आसान बनाने का फैसला लिया है। इससे राजस्व प्राप्ति होगी और संख्या भी बढ़ जाएगी।
रामपुर रोडवेज डिपो में अभी 108 बस संचालित हो रही हैं। यह बसें दिल्ली, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और कौशांबी जिले में यात्रियों को सफर कराती हैं। अभी डिपो में कौशांबी रूट की सिर्फ दो बसें हैं, सुबह में ही निकल जाती हैं। इसके बाद भी कौशांबी जाने वाले यात्री डिपो में रह जाते हैं, जिससे बाहरी डिपो की बस आने पर वह सफर कर रहे हैं।
इससे डिपो के यात्री कट रहे थे, ऐसे में अब डिपो से दो और बसों को बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि अधिकांश यात्रियों को बाहरी बसें आकर ले जाती हैं, जिससे यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा था। ऐसे में अब नई दो बसों को कौशांबी रूट पर लगाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल जाएगी और रोडवेज की आमदनी पर प्रभाव पड़ेगा। इधर, डिपो प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि कौशांबी रूट के यात्री बढ़ने पर दो नई बसों का संचालन इस रूट पर किया जाएगा।
Trending Videos
रामपुर रोडवेज डिपो में अभी 108 बस संचालित हो रही हैं। यह बसें दिल्ली, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और कौशांबी जिले में यात्रियों को सफर कराती हैं। अभी डिपो में कौशांबी रूट की सिर्फ दो बसें हैं, सुबह में ही निकल जाती हैं। इसके बाद भी कौशांबी जाने वाले यात्री डिपो में रह जाते हैं, जिससे बाहरी डिपो की बस आने पर वह सफर कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे डिपो के यात्री कट रहे थे, ऐसे में अब डिपो से दो और बसों को बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि अधिकांश यात्रियों को बाहरी बसें आकर ले जाती हैं, जिससे यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा था। ऐसे में अब नई दो बसों को कौशांबी रूट पर लगाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल जाएगी और रोडवेज की आमदनी पर प्रभाव पड़ेगा। इधर, डिपो प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि कौशांबी रूट के यात्री बढ़ने पर दो नई बसों का संचालन इस रूट पर किया जाएगा।