{"_id":"68f8cd9c0a5e1e4b5509fae9","slug":"akil-akhtar-death-case-my-son-was-psycho-had-set-the-house-on-fire-while-drunk-former-dgp-said-on-son-s-a-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akeel Akhtar Death: 'साइको था मेरा बेटा, नशे में घर में लगा दी थी आग', बेटे के आरोपों पर बोले पूर्व डीजीपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Akeel Akhtar Death: 'साइको था मेरा बेटा, नशे में घर में लगा दी थी आग', बेटे के आरोपों पर बोले पूर्व डीजीपी
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Saharanpur News: पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर की मौत संदिग्ध हालात में हो गई थी। बेटे ने मौत से पहले वीडियो बनाकर अपने पिता पर संगीन आरोप लगाए। जिसके बाद पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी व बेटी, पुत्रवधू पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनके बेटे अकील अख्तर की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चिलकाना के गांव हरडाखेडी निवासी पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने अपने बेटे की मौत के बाद कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था, जिसे उनके विरोधी ढाल बनाकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे। पूर्व डीजीपी ने गांव में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया।
Trending Videos
अकील अख्तर की फाइल फोटो और जनाजे में शामिल लोग।
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने कहा कि उनके बेटे अकील अख्तर ने आत्महत्या से पहले जारी एक वीडियो में जो आरोप लगाए हैं, वह गलत है। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कहा कि उनका बेटा पिछले 18 वर्ष से नशे की लत और मानसिक अस्थिरता से जूझ रहा था। उसे कई बार कॉलेजों से निकाला गया था। कई बार वह अपनी पत्नी से भी मारपीट कर चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उसने नशे की हालत में घर में आग भी लगा दी थी, जिसे बुझाने में कुछ लोग झुलस भी गए थे। बेटे ने नशे की हालत में ही वीडियो बनाया था। इसमें उसने परिजनों पर अनेक आरोप लगाए थे, हालांकि सभी आरोप गलत थे। बेटे ने कुछ दिन बाद एक और वीडियो बनाया था, जिसमें उसने पहले की वीडियो को गलत बताया था।
उन्होंने कहा कि उनका बेटा साइको था, जिसका इलाज चल रहा था। पूर्व डीजीपी ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के दुश्मनों से मुकाबला करते रहे हैं और इस बार भी वह इस मुकाबले में अवश्य जीतेंगे। षड्यंत्र रचने वालों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की जांच में सब साफ हो जाएगा। बता दें कि अकील अख्तर से आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने पिता पर अपनी पत्नी से संबंध होने का आरोप लगाया था। इसके बाद पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी, पुत्रवधू तथा बेटी के खिलाफ पंजाब के मलेरकोटला में हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
ये भी देखें...
Shamli: भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के दामाद बोले- हो सकती है मेरी हत्या, 5.50 लाख रुपये की चोरी का है मामला
ये भी देखें...
Shamli: भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के दामाद बोले- हो सकती है मेरी हत्या, 5.50 लाख रुपये की चोरी का है मामला
