सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Booking of seats started increasing in Vande Bharat, increase of 15 percent

Saharanpur News: वंदे भारत में बढ़ने लगी सीटों की बुकिंग, 15 फीसदी की वृद्धि

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Updated Sun, 21 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
Booking of seats started increasing in Vande Bharat, increase of 15 percent
विज्ञापन
सहारनपुर। सहारनपुर से गोमतीनगर के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीटों की बुकिंग में इजाफा होने लगा है। अन्य दिनों के मुकाबले शनिवार को बुकिंग में 15 फीसदी की और बढ़ोतरी हुई है, जो शुरुआती दिनों में 10 फीसदी से कम थी। बुकिंग बढ़ने का कारण नियमित ट्रेनों में वेटिंग और नो रूम माना जा रहा है।
Trending Videos

ट्रेन नंबर 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहारनपुर से सुबह 5:05 बजे चलती है, जो रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, डालीगंज होते हुए गोमतीनगर पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 26503 गोमतीनगर से अपराह्न 3:10 बजे रवाना होती है जो सहारनपुर पहुंचने का समय रात 11:50 बजे है, लेकिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब आधे घंटे पहले पहुंच रही। शुरुआत के कुछ दिन तक वंदे भारत में बुकिंग की स्थिति बेहद खराब थी। हालत यह थी कि 40 से 50 यात्री ही सफर कर रहे थे। अब धीरे-धीरे वंदे भारत में सीटों की बुकिंग बढ़ रही है। बुकिंग 100 के पार पहुंच गई। ट्रेन में 530 सीटें हैं। शनिवार को चेयरकार कोच में करीब 126 यात्रियों ने टिकट बुकिंग कराई और सफर किया। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में सीटों की बुकिंग में और अधिक इजाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

-----
-- नियमित ट्रेनों में यह है वेटिंग की स्थिति
- 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 दिसंबर को 32, 26 में 31, 27 में 38, 28 में 29 वेटिंग और 30 दिसंबर में सीट खाली नहीं है।
- 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 दिसंबर में 44, 26 में 31, 27 में 36, 28 में 32, 29 दिसंबर में 15 वेटिंग है।
- 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस के स्लीपर में 25 दिसंबर को 50, 29 दिसंबर में 34, एक जनवरी को 32 वेटिंग है।
- 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 दिसंबर को 50, एक जनवरी को 32 वेटिंग है।
- 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 दिसंबर को 110 और एक जनवरी को 61 वेटिंग है।
-------
-- कोहरे के कारण देर से चलीं ट्रेनें
कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला बरकरार है। शनिवार को 19272 हरिद्वार-भावनगर नौ घंटे, 19325 इंदौर-अमृतसर 2:30 घंटे, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी 1:15 घंटे और 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर मेमू व दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर एक-एक घंटे की देरी से पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed