{"_id":"694700aa014963a2120b8846","slug":"counting-slips-for-93000-voters-in-the-district-have-not-been-submitted-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-165415-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जिले में 93 हजार वोटरों के जमा नहीं हुए गणना पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जिले में 93 हजार वोटरों के जमा नहीं हुए गणना पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। जिले में एसआईआर अभियान चल रहा है। अभी तक करीब 93 हजार वोटर ऐसे हैं जिनके गणना पत्र वितरित हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन वह जमा नहीं हुए। हालांकि गणना पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। ऐसी स्थिति में बीएलओ को दोबारा इन वोटरों का सत्यापन करना पड़ रहा है।
जिले की सातों विधानसभाओं में कुल 26.42 लाख मतदाता पंजीकृत है। चार नवंबर से एसआईआर अभियान की शुरुआत हुई थी। पहले अंतिम तिथि चार दिसंबर घोषित की गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने तिथि को दो बार विस्तारित किया है। अब 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्रों को भरकर जमा किया जा सकता है। जिले में 83.46 फीसदी गणना प्रपत्रों मतलब 22,05,686 को डिजिटाइज किया जा चुका है।
अभी तक जिले में 2.05 लाख मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका पता स्थायी रूप से परिवर्तित हुआ है। 74,660 मतदाता मृतक मिले हैं। अभी तक जमा हुए गणना प्रपत्र में 8.75 लाख मतदाताओं ने 2003 की जानकारी भरी है, जबकि 11.12 लाख मतदाताओं ने अपने अभिभावकों की जानकारी गणना प्रपत्र में दी है।
2.17 लाख मतदाताओं की जानकारी अभी तक 2003 की मतदाता से मैच नहीं हुई है। इसी तरह करीब 93 हजार वोटर ऐसे हैं, जिनके गणना पत्र वितरित हुए हैं, लेकिन वह जमा नहीं हो रहें हैं। ऐसे में बीएलओ को दोबारा सत्यापन करना पड़ रहा है। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की समय सीमा 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
31 दिसंबर से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को किया जाएगा।
Trending Videos
सहारनपुर। जिले में एसआईआर अभियान चल रहा है। अभी तक करीब 93 हजार वोटर ऐसे हैं जिनके गणना पत्र वितरित हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन वह जमा नहीं हुए। हालांकि गणना पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। ऐसी स्थिति में बीएलओ को दोबारा इन वोटरों का सत्यापन करना पड़ रहा है।
जिले की सातों विधानसभाओं में कुल 26.42 लाख मतदाता पंजीकृत है। चार नवंबर से एसआईआर अभियान की शुरुआत हुई थी। पहले अंतिम तिथि चार दिसंबर घोषित की गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने तिथि को दो बार विस्तारित किया है। अब 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्रों को भरकर जमा किया जा सकता है। जिले में 83.46 फीसदी गणना प्रपत्रों मतलब 22,05,686 को डिजिटाइज किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक जिले में 2.05 लाख मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका पता स्थायी रूप से परिवर्तित हुआ है। 74,660 मतदाता मृतक मिले हैं। अभी तक जमा हुए गणना प्रपत्र में 8.75 लाख मतदाताओं ने 2003 की जानकारी भरी है, जबकि 11.12 लाख मतदाताओं ने अपने अभिभावकों की जानकारी गणना प्रपत्र में दी है।
2.17 लाख मतदाताओं की जानकारी अभी तक 2003 की मतदाता से मैच नहीं हुई है। इसी तरह करीब 93 हजार वोटर ऐसे हैं, जिनके गणना पत्र वितरित हुए हैं, लेकिन वह जमा नहीं हो रहें हैं। ऐसे में बीएलओ को दोबारा सत्यापन करना पड़ रहा है। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की समय सीमा 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
31 दिसंबर से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को किया जाएगा।
