{"_id":"6947004dd4c8c7ad9303518d","slug":"crackdown-on-drugs-431-drug-smugglers-arrested-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-165417-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: नशे पर कड़ा प्रहार, 431 नशा तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: नशे पर कड़ा प्रहार, 431 नशा तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। मंडल में पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। ऑपरेशन सवेरा के तहत 431 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। 56 करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ बरामद किया। 3.85 लाख की नशीली गोलियां पकड़ी। नशा कारोबार के किंगपिन की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सहारनपुर परिक्षेत्र में ऑपरेशन सवेरा चल रहा है। अभियान के तहत 18 दिसंबर 2025 तक सहारनपुर में 243, मुजफ्फरनगर में 48 और शामली में 85 नशा तस्करों गिरफ्तारी हुई है। डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि तीनों जिलों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। सहारनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त इस्लाम निवासी मैनपुरा उर्फ मोहनपुरा को निरुद्ध किया है। शामली में जितेंद्र उर्फ जित्ता, रवि उर्फ मास्टर और औरंगजेब खां उर्फ परवेज को निरुद्ध कर मुजफ्फरनगर जेल भेजा है। मुजफ्फरनगर में किंगपिन अब्दुल कादिर पर कार्रवाई करते हुए बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में अर्जित करीब 10 करोड़ मूल्य की संपत्ति अर्जित की है।
-- -- -- --
-- किस जिले में कितनी बरामदगी
- सहारनपुर में गांजा 26.925 किलोग्राम, चरस 5904.9 ग्राम, स्मैक 13016.660 ग्राम, अफीम 13.507 किलोग्राम
- मुजफ्फरनगर में गांजा 1160.88 किलोग्राम, चरस में 1270 ग्राम, स्मैक 2999.68 ग्राम, डोडा 41.406 किलोग्राम, अफीम 2.572 किलोग्राम
- शामली में गांजा 92.82 किलोग्राम, चरस में 12878 ग्राम, स्मैक 8207.19 ग्राम, डोडा 159.438 किलोग्राम, अफीम 5.215 किलोग्राम
Trending Videos
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सहारनपुर परिक्षेत्र में ऑपरेशन सवेरा चल रहा है। अभियान के तहत 18 दिसंबर 2025 तक सहारनपुर में 243, मुजफ्फरनगर में 48 और शामली में 85 नशा तस्करों गिरफ्तारी हुई है। डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि तीनों जिलों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। सहारनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त इस्लाम निवासी मैनपुरा उर्फ मोहनपुरा को निरुद्ध किया है। शामली में जितेंद्र उर्फ जित्ता, रवि उर्फ मास्टर और औरंगजेब खां उर्फ परवेज को निरुद्ध कर मुजफ्फरनगर जेल भेजा है। मुजफ्फरनगर में किंगपिन अब्दुल कादिर पर कार्रवाई करते हुए बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में अर्जित करीब 10 करोड़ मूल्य की संपत्ति अर्जित की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- सहारनपुर में गांजा 26.925 किलोग्राम, चरस 5904.9 ग्राम, स्मैक 13016.660 ग्राम, अफीम 13.507 किलोग्राम
- मुजफ्फरनगर में गांजा 1160.88 किलोग्राम, चरस में 1270 ग्राम, स्मैक 2999.68 ग्राम, डोडा 41.406 किलोग्राम, अफीम 2.572 किलोग्राम
- शामली में गांजा 92.82 किलोग्राम, चरस में 12878 ग्राम, स्मैक 8207.19 ग्राम, डोडा 159.438 किलोग्राम, अफीम 5.215 किलोग्राम
