{"_id":"6924bbb4a0e66eccc20b736d","slug":"every-banks-website-will-have-the-same-domain-name-to-prevent-fraud-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-163603-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: हर बैंक की वेबसाइट का डोमेन नेम होगा एक समान, रुकेगी धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: हर बैंक की वेबसाइट का डोमेन नेम होगा एक समान, रुकेगी धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
- बैंक वेबसाइट के डोमेन नेम में लगेगा डॉटबैंकडॉटइन
- पीएनबी, एसबीआई, बीओबी ने किया बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। जालसाज साइबर ठगी के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। बैंकों की नकली वेबसाइट बनाकर भी लोगों से ठगी हो चुकी है। फर्जी बैंक वेबसाइट से होने वाले धोखाधड़ी रोकने की तैयारी है। भारतीय रिजर्व बैंक इसके लिए खास कदम उठाया है। सभी बैंकों की वेबसाइट के डोमन नेम के अंत में डॉटबैंकडॉटइन होगा।
अभी तक विभिन्न बैंकों के वेबसाइट में अलग-अलग डोमेन जैसे डॉटकॉम, डॉटइन, कोडॉटइन आदि लगा रहता था। अलग-अलग डोमेन नेम होने से ग्राहक भी कई बार असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं। ऐसे में कई बार खाताधारक बैंक की वेबसाइट को ऑनलाइन सर्च करते हुए धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। सर्च में शीर्ष पर दिखाई देने वाली इन वेबसाइट पर जाकर ग्राहक अपनी जानकारी दर्ज करते हैं। फर्जी वेबसाइट पर लॉग इन करने से उनकी सारी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है। साइबर ठग उनकी जानकारी हासिल कर उनसे ठगी कर लेते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने इन सभी पहलुओं को देखते हुए अब कदम उठाया है। उन्होंने बैंकों को एक समान डोमेन नेम अपनाने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा आदि ने अपनी वेबसाइट को बदल भी लिया है। फिलहाल कुछ दिनों तक बैंकों की वेबसाइट दोनों डोमेन पर काम करेंगी।
- यह है डोमेन नेम
डोमेन नेम किसी वेबसाइट का इंटरनेट पर पता होता है। जैसे डॉट इन से यह पता चलता है कि यह वेबसाइट इंडिया की है। डॉटएनआईसीडॉटइन से पता चलता है कि यह सरकारी वेबसाइट है। बैंकों के डोमेन नेम एक होने से धोखाधड़ी पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी।
- एनबीएफसी संस्थाओं को भी निर्देश
रिजर्व बैंक ने गैर वित्तीय संस्थाओं(एनबीएफसी) को एकसमान डोमेन नेम रखने के निर्देश दिए हैं। इन संस्थाओं के डोमेन नेम में डॉटफिनडॉटआईएन होगा। इससे एनबीएफसी संस्थाओं की वेबसाइट में भी एकरूपता आएगी।
- वर्जन
सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने अपने डोमेन नेम को बदला है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल है। एक समान डोमेन नेम होने से धोखाधड़ी पर लगाम लग सकेगी।
- कृषाणु दास, एलडीएम
Trending Videos
- पीएनबी, एसबीआई, बीओबी ने किया बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। जालसाज साइबर ठगी के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। बैंकों की नकली वेबसाइट बनाकर भी लोगों से ठगी हो चुकी है। फर्जी बैंक वेबसाइट से होने वाले धोखाधड़ी रोकने की तैयारी है। भारतीय रिजर्व बैंक इसके लिए खास कदम उठाया है। सभी बैंकों की वेबसाइट के डोमन नेम के अंत में डॉटबैंकडॉटइन होगा।
अभी तक विभिन्न बैंकों के वेबसाइट में अलग-अलग डोमेन जैसे डॉटकॉम, डॉटइन, कोडॉटइन आदि लगा रहता था। अलग-अलग डोमेन नेम होने से ग्राहक भी कई बार असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं। ऐसे में कई बार खाताधारक बैंक की वेबसाइट को ऑनलाइन सर्च करते हुए धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। सर्च में शीर्ष पर दिखाई देने वाली इन वेबसाइट पर जाकर ग्राहक अपनी जानकारी दर्ज करते हैं। फर्जी वेबसाइट पर लॉग इन करने से उनकी सारी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है। साइबर ठग उनकी जानकारी हासिल कर उनसे ठगी कर लेते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने इन सभी पहलुओं को देखते हुए अब कदम उठाया है। उन्होंने बैंकों को एक समान डोमेन नेम अपनाने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा आदि ने अपनी वेबसाइट को बदल भी लिया है। फिलहाल कुछ दिनों तक बैंकों की वेबसाइट दोनों डोमेन पर काम करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
- यह है डोमेन नेम
डोमेन नेम किसी वेबसाइट का इंटरनेट पर पता होता है। जैसे डॉट इन से यह पता चलता है कि यह वेबसाइट इंडिया की है। डॉटएनआईसीडॉटइन से पता चलता है कि यह सरकारी वेबसाइट है। बैंकों के डोमेन नेम एक होने से धोखाधड़ी पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी।
- एनबीएफसी संस्थाओं को भी निर्देश
रिजर्व बैंक ने गैर वित्तीय संस्थाओं(एनबीएफसी) को एकसमान डोमेन नेम रखने के निर्देश दिए हैं। इन संस्थाओं के डोमेन नेम में डॉटफिनडॉटआईएन होगा। इससे एनबीएफसी संस्थाओं की वेबसाइट में भी एकरूपता आएगी।
- वर्जन
सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने अपने डोमेन नेम को बदला है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल है। एक समान डोमेन नेम होने से धोखाधड़ी पर लगाम लग सकेगी।
- कृषाणु दास, एलडीएम