{"_id":"68c5bbece17f8efe800f5574","slug":"four-knives-and-a-punch-were-found-with-the-students-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158548-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: छात्रों के पास मिले चार चाकू और एक पंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: छात्रों के पास मिले चार चाकू और एक पंच
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन

जनकनगर के मोहल्ला तकिया स्थित एक स्कूल में छात्रों के बैग से निकले चाकू और पंच।
विज्ञापन
सहारनपुर। मोहल्ला जनकनगर तकिया स्थित एक निजी स्कूल में छठीं और आठवीं के छात्र चार चाकू और एक पंच लेकर पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर चाकू व पंच कब्जे में लिया। वहीं, दोनों छात्रों को 15 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया।
मामला शनिवार का है। एक निजी स्कूल में रोजाना की तरह प्रार्थना के बाद छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में पहुंचे। स्कूल प्रधानाचार्य को शिकायत मिल रही थी कि कुछ छात्र कॉपी लेकर नहीं आ रहे। इस पर उन्होंने शिक्षक को दो दिन पहले कॉपी चेक करने के लिए कहा था, ताकि पता चल सके कि कौन-कौन छात्र कॉपी लेकर नहीं आ रहा है। शनिवार को शिक्षक ने कक्षा छठीं और आठवीं के छात्रों की कॉपी चेक किया। इस दौरान कई छात्रों के बैग में कॉपी नहीं मिली।
इनमें से कक्षा छह के छात्र के बैग में पंच और आठवीं के छात्र के बैग में चार चाकू मिले। बैग में चाकू व पंच देखकर शिक्षक घबरा गए। छात्रों के अभिभावकों को बुलाया। पुलिस ने बैग में मिले चाकू व पंच कब्जे में लिया। दोनों छात्र स्कूल में इतने चाकू और पंच लेकर क्यों पहुंचे इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।
फिलहाल दोनों छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उधर, प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल में इस तरह हथियार लेकर आना बिल्कुल गलत है। दोनों छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा अभिभावकों से भी इस बारे में पूरी सावधानी बरतने और बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

Trending Videos
मामला शनिवार का है। एक निजी स्कूल में रोजाना की तरह प्रार्थना के बाद छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में पहुंचे। स्कूल प्रधानाचार्य को शिकायत मिल रही थी कि कुछ छात्र कॉपी लेकर नहीं आ रहे। इस पर उन्होंने शिक्षक को दो दिन पहले कॉपी चेक करने के लिए कहा था, ताकि पता चल सके कि कौन-कौन छात्र कॉपी लेकर नहीं आ रहा है। शनिवार को शिक्षक ने कक्षा छठीं और आठवीं के छात्रों की कॉपी चेक किया। इस दौरान कई छात्रों के बैग में कॉपी नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें से कक्षा छह के छात्र के बैग में पंच और आठवीं के छात्र के बैग में चार चाकू मिले। बैग में चाकू व पंच देखकर शिक्षक घबरा गए। छात्रों के अभिभावकों को बुलाया। पुलिस ने बैग में मिले चाकू व पंच कब्जे में लिया। दोनों छात्र स्कूल में इतने चाकू और पंच लेकर क्यों पहुंचे इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।
फिलहाल दोनों छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उधर, प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल में इस तरह हथियार लेकर आना बिल्कुल गलत है। दोनों छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा अभिभावकों से भी इस बारे में पूरी सावधानी बरतने और बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।