{"_id":"68c5be328bfd08a36407a507","slug":"patients-got-relief-after-ct-scan-machine-was-repaired-after-one-month-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158535-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: एक महीने बाद सीटी स्कैन मशीन ठीक होने से मरीजों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: एक महीने बाद सीटी स्कैन मशीन ठीक होने से मरीजों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। एसबीडी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में स्थापित सीटी स्कैन मशीन एक महीने बाद ठीक हो गई। मशीन ठीक होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। अब सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना नहीं पड़ेगा।
15 अगस्त को सीटी स्कैन मशीन का एक पार्ट खराब हो गया था। इस वजह से रोजाना 30 से 40 मरीजों को बिना सीटी स्कैन कराए लौटना पड़ रहा था। शुक्रवार को सीटी स्कैन का पार्ट बदलने के लिए कंपनी इंजीनियर पहुंचे। देर शाम तक पार्ट बदलने का काम चला। इसके बाद मशीन ने काम करना शुरू कर दिया। शनिवार को करीब एक महीने के बाद 30 मरीजों के सीटी स्कैन किए गए। लगातार प्रयास किए जाने के बाद मशीन ठीक होने पर अब मरीजों की परेशानी भी दूर हो गई।
मरीजों को जिला अस्पताल से एक रुपये का पर्चा बनवाने और चिकित्सक की ओर से एक फार्म भर देने के बाद सीटी स्कैन होता है। मशीन के फिर से काम करने पर सोमवार को सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होगा।

Trending Videos
15 अगस्त को सीटी स्कैन मशीन का एक पार्ट खराब हो गया था। इस वजह से रोजाना 30 से 40 मरीजों को बिना सीटी स्कैन कराए लौटना पड़ रहा था। शुक्रवार को सीटी स्कैन का पार्ट बदलने के लिए कंपनी इंजीनियर पहुंचे। देर शाम तक पार्ट बदलने का काम चला। इसके बाद मशीन ने काम करना शुरू कर दिया। शनिवार को करीब एक महीने के बाद 30 मरीजों के सीटी स्कैन किए गए। लगातार प्रयास किए जाने के बाद मशीन ठीक होने पर अब मरीजों की परेशानी भी दूर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों को जिला अस्पताल से एक रुपये का पर्चा बनवाने और चिकित्सक की ओर से एक फार्म भर देने के बाद सीटी स्कैन होता है। मशीन के फिर से काम करने पर सोमवार को सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होगा।