{"_id":"68c5bc2c86a1f2bdad0ca367","slug":"fraud-of-rs-1150-lakh-in-land-purchase-case-registered-against-five-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158565-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जमीन खरीद में 11.50 लाख की धोखाधड़ी, पांच पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जमीन खरीद में 11.50 लाख की धोखाधड़ी, पांच पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में मटिया महल निवासी निकुंज शर्मा ने कुछ लोगों पर जमीन खरीद में 11.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। झूठे मुकदमों में फंसाने और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मटिया महल निवासी निकुंज शर्मा नगर निगम में सड़क मरम्मत से जुड़ा ठेका का काम करते हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात रोहित सैनी उर्फ प्रवेश से हुई, जिसने बेहट रोड पर गांव मेहरवाणी में जमीन खरीदने के लिए कहा। व्यक्ति ने 1350 गज की जमीन में से 675 गज खुद और बाकी निकुंज को लेने के लिए कहा गया।
पीड़ित ने 11.50 लाख रुपये जमीन मालिक पदम सिंह और उनके बेटे मनीष को नकद, चेक और आरटीजीएस के माध्यम से दिए। इसके एवज में उन्हें 100 रुपये के स्टांप पर छह माह में रजिस्ट्री का वादा किया। बाद में पता चला कि उक्त जमीन पहले ही फर्जी रसीदों के माध्यम से अन्य व्यक्ति को बेची जा चुकी है।
29 मई 2025 को अलग-अलग धनराशि के तीन चेक दिए गए, जो विनोद कुमार के नाम पर थे। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। आरोप है कि तीन अगस्त 2025 को विपक्षियों ने एक टाकिज के पास बुलाकर जान से मारन व झूठा मुकदमा करने की धमकी दी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
मटिया महल निवासी निकुंज शर्मा नगर निगम में सड़क मरम्मत से जुड़ा ठेका का काम करते हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात रोहित सैनी उर्फ प्रवेश से हुई, जिसने बेहट रोड पर गांव मेहरवाणी में जमीन खरीदने के लिए कहा। व्यक्ति ने 1350 गज की जमीन में से 675 गज खुद और बाकी निकुंज को लेने के लिए कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने 11.50 लाख रुपये जमीन मालिक पदम सिंह और उनके बेटे मनीष को नकद, चेक और आरटीजीएस के माध्यम से दिए। इसके एवज में उन्हें 100 रुपये के स्टांप पर छह माह में रजिस्ट्री का वादा किया। बाद में पता चला कि उक्त जमीन पहले ही फर्जी रसीदों के माध्यम से अन्य व्यक्ति को बेची जा चुकी है।
29 मई 2025 को अलग-अलग धनराशि के तीन चेक दिए गए, जो विनोद कुमार के नाम पर थे। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। आरोप है कि तीन अगस्त 2025 को विपक्षियों ने एक टाकिज के पास बुलाकर जान से मारन व झूठा मुकदमा करने की धमकी दी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।