{"_id":"6878ef9f899857ab7d0fca03","slug":"iqra-hassan-episode-rakesh-tikait-said-officers-have-lost-their-minds-iqra-is-the-heritage-of-the-country-2025-07-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इकरा हसन प्रकरण: राकेश टिकैत बोले, अधिकारियों के हो लिए दिमाग खराब, इकरा देश की धरोहर, झूठ थोड़े ही बोलेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इकरा हसन प्रकरण: राकेश टिकैत बोले, अधिकारियों के हो लिए दिमाग खराब, इकरा देश की धरोहर, झूठ थोड़े ही बोलेगी
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 17 Jul 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Saharanpur News: इकरा हसन ने सहारनपुर के एडीएम प्रशासन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है, जिस पर जांच बैठ गई है। इसी प्रकरण में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने विरोध जताया।

सहारनपुर पहुंचे राकेश टिकैत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। कैराना सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर के एडीएम प्रशासन द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार इसका ताजा उदाहरण है। उत्तराखंड के टीकरी गांव मंदिर से पूजा कर वापस लौटते समय राकेश टिकैत कुछ देर के लिए मनोहरपुर और छुटमलपुर में रुके थे।

Trending Videos
मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि युवा नेता देश की धरोहर हैं। सांसद के साथ ऐसा व्यवहार अधिकारियों की तानाशाही को उजागर करता है। जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। अधिकारियो के दिमाग खराब हो गए हैं। कहा कि सरकार योजनाओं के नाम पर किसानों के साथ छल कर रही है। सरकार किसानों को एक साल में छह हजार रुपये मिलने वाली सम्मान निधि में ही उलझा कर रखना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्ने व धान की फसलों के दाम नहीं बढ़ाए गए। इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को सुझाव दिया था कि किसानों के घरों पर बड़े सोलर प्लांट लगाकर उनकी सप्लाई पावर ग्रिड को दे दी जाए और उसके बदले में किसानों के नलकूपों पर सप्लाई दी जाए, ताकि किसानों व सरकार दोनों को ही लाभ मिल सके।
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के नुकसान पर ध्यान नहीं दे रही है। किसानों से जुड़ी योजनाएं केवल फाइलों में धूल फांक रही हैं। सरकार केवल हिंदू मुस्लिम करके वोट की राजनीति कर रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, वरिष्ठ जिला महासचिव अजय कांबोज, बबली कांबोज, हेमराज सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।