{"_id":"68c7151608afbaafe90262df","slug":"overall-rank-improved-excise-and-mining-department-lagged-behind-in-revenue-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-158594-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: ओवरऑल रैंक सुधरी, राजस्व में पिछड़ा आबकारी और खनन विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: ओवरऑल रैंक सुधरी, राजस्व में पिछड़ा आबकारी और खनन विभाग
विज्ञापन

विज्ञापन
- अगस्त की सीएम डैशबोर्ड रैकिंग जारी, जून-जुलाई के मुकाबले 25वें नंबर पर रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। शासन ने अगस्त की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में जिले ने लंबी छलांग लगाई है। जून माह में जहां जिला प्रदेश में 65वें स्थान पर था। अगस्त में विकास और राजस्व की रैंकिंग में जिले ने 25वां स्थान हासिल किया है। हालांकि आबकारी और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।
जिले ने विकास एवं राजस्व की संयुक्त रैंकिंग में निर्धारित दस में से 8.90 अंक हासिल किए हैं। राजस्व में जिले ने निर्धारित दस में से 8.60 अंक पाए हैं। राजस्व रैंकिंग में जिला जून माह में 38 वें स्थान पर था, तो जुलाई की जारी रैंकिंग में 47वें स्थान पर था। अगस्त माह की रैकिंग में जिला राजस्व में 28 वें स्थान पर रहा। शासन की ओर से सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जिलों के राजस्व कार्यों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था के आधार पर रिपोर्ट जारी की जाती है। डैशबोर्ड सभी जिलों के 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की विभिन्न मानकों के आधार पर समीक्षा करता है। इसके बाद उन्हें अंक दिए जाते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है। मंडल में मुजफ्फरनगर जिला विकास और राजस्व में 22वें स्थान पर है। शामली ने 33वां स्थान हासिल किया है।
- इस माह शाहजहांपुर रहा पहले स्थान पर
विकास और राजस्व विकास कार्यों की सम्मिलित रैंकिंग में प्रदेश में शाहजहांपुर पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर महाराजगंज और तीसरे स्थान पर सोनभद्र जिला है।
- राजस्व में इन विभागों का प्रदर्शन रहा खराब
जिले ने राजस्व रैंकिंग में भले ही सुधार दिखाया हो, लेकिन अभी भी ऐसे विभाग हैं, जिन्हें बी या सी ग्रेड मिला है। अवस्थापना और औद्योगिक विकास को बी ग्रेड मिला है। आबकारी विभाग को सी ग्रेड मिला है। जुलाई में विभाग की रैंकिंग 65 थी। अगस्त में रैंकिंग गिरकर 66 पहुंच गई है। मंडी शुल्क वसूली के मामले में कृषि विपणन को बी ग्रेड मिला है। गन्ना भुगतान में भी जिले को बी ग्रेड मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को बी ग्रेड मिला है। स्मार्ट सिटी मिशन में जिला प्रदेश के निचले पांच जिलों में शामिल है। इसके अलावा भूतत्व एवं खनिकर्म को कई मानदंडों पर सी ग्रेड मिला है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। शासन ने अगस्त की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में जिले ने लंबी छलांग लगाई है। जून माह में जहां जिला प्रदेश में 65वें स्थान पर था। अगस्त में विकास और राजस्व की रैंकिंग में जिले ने 25वां स्थान हासिल किया है। हालांकि आबकारी और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।
जिले ने विकास एवं राजस्व की संयुक्त रैंकिंग में निर्धारित दस में से 8.90 अंक हासिल किए हैं। राजस्व में जिले ने निर्धारित दस में से 8.60 अंक पाए हैं। राजस्व रैंकिंग में जिला जून माह में 38 वें स्थान पर था, तो जुलाई की जारी रैंकिंग में 47वें स्थान पर था। अगस्त माह की रैकिंग में जिला राजस्व में 28 वें स्थान पर रहा। शासन की ओर से सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जिलों के राजस्व कार्यों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था के आधार पर रिपोर्ट जारी की जाती है। डैशबोर्ड सभी जिलों के 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की विभिन्न मानकों के आधार पर समीक्षा करता है। इसके बाद उन्हें अंक दिए जाते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है। मंडल में मुजफ्फरनगर जिला विकास और राजस्व में 22वें स्थान पर है। शामली ने 33वां स्थान हासिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- इस माह शाहजहांपुर रहा पहले स्थान पर
विकास और राजस्व विकास कार्यों की सम्मिलित रैंकिंग में प्रदेश में शाहजहांपुर पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर महाराजगंज और तीसरे स्थान पर सोनभद्र जिला है।
- राजस्व में इन विभागों का प्रदर्शन रहा खराब
जिले ने राजस्व रैंकिंग में भले ही सुधार दिखाया हो, लेकिन अभी भी ऐसे विभाग हैं, जिन्हें बी या सी ग्रेड मिला है। अवस्थापना और औद्योगिक विकास को बी ग्रेड मिला है। आबकारी विभाग को सी ग्रेड मिला है। जुलाई में विभाग की रैंकिंग 65 थी। अगस्त में रैंकिंग गिरकर 66 पहुंच गई है। मंडी शुल्क वसूली के मामले में कृषि विपणन को बी ग्रेड मिला है। गन्ना भुगतान में भी जिले को बी ग्रेड मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को बी ग्रेड मिला है। स्मार्ट सिटी मिशन में जिला प्रदेश के निचले पांच जिलों में शामिल है। इसके अलावा भूतत्व एवं खनिकर्म को कई मानदंडों पर सी ग्रेड मिला है।