{"_id":"68c865687eeeec1b17059c7c","slug":"dengue-cases-are-on-the-rise-rainwater-fills-the-condemned-ambulance-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158747-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बढ़ रहे डेंगू के मामले, कंडम एंबुलेंस में भरता है बारिश का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बढ़ रहे डेंगू के मामले, कंडम एंबुलेंस में भरता है बारिश का पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 26 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन जिला अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। बारिश होने पर कंडम एंबुलेंस में पानी भर जाता है। इससे लार्वा पनपने का खतरा बढ़ता है।
मौसम में उतार-चढ़ाव से सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एसबीडी जिला अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी 400 के पार चल रही है। इनमें अधिकांश वायरल बुखार के मरीज आ रहे हैं। चिकित्सक डेंगू लक्षण वाले मरीजों की जांच करा रहे हैं। पिछले करीब एक महीने में डेंगू के 26 मामले सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल परिसर में नालियों की हालत खस्ता है। सफाई नहीं होने से अट गई है। इतना ही नहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पीछे महीनों से कंडम एंबुलेंस खड़ी है। शीशे टूटे पड़े हैं। झाड़ियां उग गई। इनमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है। साफ पानी में डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा रहता है, लेकिन अभी तक एंबुलेंस को नीलाम नहीं किया गया है।
उधर, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ का कहना है कि कंडम एंबुलेंस में समय-समय पर दवा डाली जाती है, ताकि पानी इकट्ठा होने पर लार्वा न पनपे।

Trending Videos
मौसम में उतार-चढ़ाव से सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एसबीडी जिला अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी 400 के पार चल रही है। इनमें अधिकांश वायरल बुखार के मरीज आ रहे हैं। चिकित्सक डेंगू लक्षण वाले मरीजों की जांच करा रहे हैं। पिछले करीब एक महीने में डेंगू के 26 मामले सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल परिसर में नालियों की हालत खस्ता है। सफाई नहीं होने से अट गई है। इतना ही नहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पीछे महीनों से कंडम एंबुलेंस खड़ी है। शीशे टूटे पड़े हैं। झाड़ियां उग गई। इनमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है। साफ पानी में डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा रहता है, लेकिन अभी तक एंबुलेंस को नीलाम नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ का कहना है कि कंडम एंबुलेंस में समय-समय पर दवा डाली जाती है, ताकि पानी इकट्ठा होने पर लार्वा न पनपे।