{"_id":"68c86f729be9aeefbe0f5556","slug":"police-could-not-catch-the-cracker-factory-operators-even-after-three-days-saharanpur-news-c-26-1-smrt1048-149724-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"फालोअप : पटाखा फैक्टरी संचालकों को तीन दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फालोअप : पटाखा फैक्टरी संचालकों को तीन दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी पुलिस
विज्ञापन

विज्ञापन
- भाकियू अराजनैतिक दल के अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने की जांच की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में कुड़ाना मार्ग पर पॉल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी के संचालकों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी रही। उधर, गठवाला खाप के चौधरी भाकियू अराजनैतिक दल के अध्यक्ष बाबा राजेंद्र मलिक ने एसपी से मिले। उन्होंने पॉल्ट्री फार्म के मालिक संगठन के मंडल अध्यक्ष दुष्यंत मलिक को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक दल के मंडल अध्यक्ष कुड़ाना निवासी दुष्यंत मलिक के कुड़ाना मार्ग स्थित पॉल्ट्री फार्म में तीन दिन पहले शनिवार को अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखों में आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया था। पुलिस को मौके पर जले हुए पटाखे और 12 कार्टून बने हुए पटाखे बरामद हुए थे। इसके अलावा पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाला करीब छह किलो बारूद भी बरामद हुआ था।
पुलिस ने दुष्यंत मलिक और पटाखा फैक्टरी संचालक भूरा और काला उर्फ आमिर निवासी गांव तिलपनी जिला बागपत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस टीम आरोपी संचालकों की तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। उधर, भाकियू अराजनैतिक के अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने एसपी एनपी सिंह से मिलकर बताया कि दुष्यंत मलिक ने पॉल्ट्री फार्म को किराए पर दे रखा था। पटाखा बनाने में वे शामिल नहीं हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में कुड़ाना मार्ग पर पॉल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी के संचालकों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी रही। उधर, गठवाला खाप के चौधरी भाकियू अराजनैतिक दल के अध्यक्ष बाबा राजेंद्र मलिक ने एसपी से मिले। उन्होंने पॉल्ट्री फार्म के मालिक संगठन के मंडल अध्यक्ष दुष्यंत मलिक को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक दल के मंडल अध्यक्ष कुड़ाना निवासी दुष्यंत मलिक के कुड़ाना मार्ग स्थित पॉल्ट्री फार्म में तीन दिन पहले शनिवार को अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखों में आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया था। पुलिस को मौके पर जले हुए पटाखे और 12 कार्टून बने हुए पटाखे बरामद हुए थे। इसके अलावा पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाला करीब छह किलो बारूद भी बरामद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दुष्यंत मलिक और पटाखा फैक्टरी संचालक भूरा और काला उर्फ आमिर निवासी गांव तिलपनी जिला बागपत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस टीम आरोपी संचालकों की तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। उधर, भाकियू अराजनैतिक के अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने एसपी एनपी सिंह से मिलकर बताया कि दुष्यंत मलिक ने पॉल्ट्री फार्म को किराए पर दे रखा था। पटाखा बनाने में वे शामिल नहीं हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।