{"_id":"68c86de814556deb5c02d456","slug":"there-is-no-parking-in-the-district-hospital-patients-are-facing-problems-saharanpur-news-c-26-1-sal1002-149653-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जिला अस्पताल में पार्किंग नहीं, मरीजों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जिला अस्पताल में पार्किंग नहीं, मरीजों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
विज्ञापन

जिला अस्पताल में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहन । संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिला अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य गेट से लेकर ओपीडी कक्ष तक बेतरतीब खड़े वाहन ई-रिक्शा और कारों के आवागमन में बाधा बन रहे हैं। हालत यह है कि मात्र 100 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को 10-15 मिनट तक लग जा रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ स्थिति और भी खराब हो जाती है। विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
टपराना निवासी राजकुमार ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल आए थे, लेकिन गेट पर ई-रिक्शा खड़े होने से उन्हें ओपीडी तक ले जाने में काफी दिक्कत हुई। डॉक्टर के कमरे तक पहुंचने में काफी समय लग गया।
बनत के आजाद नगर निवासी विनोद ने कहा कि उनके चाचा के घुटने में लंबे समय से दर्द है। उन्हें ओपीडी तक ले जाने में काफी परेशानी हुई। गेट से अंदर आने में ही 15 मिनट लग गए। वाहनों की भीड़ के कारण एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है, जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में देरी हो रही है।
इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर आहूजा ने बताया कि जल्द ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रयास रहेगा कि मरीजों और तीमारदारों को परेशानी न हो।

Trending Videos
शामली। जिला अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य गेट से लेकर ओपीडी कक्ष तक बेतरतीब खड़े वाहन ई-रिक्शा और कारों के आवागमन में बाधा बन रहे हैं। हालत यह है कि मात्र 100 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को 10-15 मिनट तक लग जा रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ स्थिति और भी खराब हो जाती है। विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
टपराना निवासी राजकुमार ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल आए थे, लेकिन गेट पर ई-रिक्शा खड़े होने से उन्हें ओपीडी तक ले जाने में काफी दिक्कत हुई। डॉक्टर के कमरे तक पहुंचने में काफी समय लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनत के आजाद नगर निवासी विनोद ने कहा कि उनके चाचा के घुटने में लंबे समय से दर्द है। उन्हें ओपीडी तक ले जाने में काफी परेशानी हुई। गेट से अंदर आने में ही 15 मिनट लग गए। वाहनों की भीड़ के कारण एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है, जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में देरी हो रही है।
इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर आहूजा ने बताया कि जल्द ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रयास रहेगा कि मरीजों और तीमारदारों को परेशानी न हो।
जिला अस्पताल में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहन । संवाद
जिला अस्पताल में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहन । संवाद