{"_id":"68c8652a63d071bf6306c8ba","slug":"listen-carefully-sisters-and-brothers-the-car-is-coming-pay-attention-throw-the-garbage-in-it-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-158708-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: सुनो गौर से बहन और भाई, गाड़ी आई ध्यान लगा लो, कूड़ा कचरा उसमें डालो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: सुनो गौर से बहन और भाई, गाड़ी आई ध्यान लगा लो, कूड़ा कचरा उसमें डालो
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सुनो गौर से बहन और भाई, गाड़ी आई ध्यान लगा लो, कूड़ा कचरा उसमें डालो। इस रचना के लिए नगर निगम ने अनंद विहार निवासी नेकीराम को सम्मानित किया। मौका था स्मार्ट सिटी की ओर से स्वच्छता पर आयोजित कविता, स्लोगन, रील्स, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता का।
नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा 22 से 28 जुलाई तक विशेष स्वच्छता डिजीटल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभागियों को स्वच्छता को प्रेरित करती रील्स, वीडियो, स्लोगन, पोस्टर व कविताएं भेजनी थी। प्रतियोगिता में आनंद विहार निवासी नेकीराम को स्वच्छता पर आधारित कविता के लिए पुरस्कृत किया गया है। रील्स के लिए शुभम तोमर और वीडियो के लिए अभिषेक उपाध्याय को पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, संस्थाओं एवं सफाई मित्रों सहित सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि सहारनपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर में 16वीं रैंक प्राप्त की है। यह महानगर के नागरिकों की सजगता, सहयोग और सक्रिय भागीदारी तथा सफाई मित्रों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

Trending Videos
नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा 22 से 28 जुलाई तक विशेष स्वच्छता डिजीटल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभागियों को स्वच्छता को प्रेरित करती रील्स, वीडियो, स्लोगन, पोस्टर व कविताएं भेजनी थी। प्रतियोगिता में आनंद विहार निवासी नेकीराम को स्वच्छता पर आधारित कविता के लिए पुरस्कृत किया गया है। रील्स के लिए शुभम तोमर और वीडियो के लिए अभिषेक उपाध्याय को पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, संस्थाओं एवं सफाई मित्रों सहित सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि सहारनपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर में 16वीं रैंक प्राप्त की है। यह महानगर के नागरिकों की सजगता, सहयोग और सक्रिय भागीदारी तथा सफाई मित्रों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन