{"_id":"68c46c6687fa7733b301dc74","slug":"patients-will-not-have-to-visit-private-blood-banks-for-platelets-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158454-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे निजी ब्लड बैंकों के चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे निजी ब्लड बैंकों के चक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को अब निजी ब्लड बैंकों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। एसबीडी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को करीब डेढ़ साल पहले मिली एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन शुरू हो गई है। इसका शुक्रवार को नगर विधायक राजीव गुंबर ने उद्घाटन किया है।
कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को ब्लड के अलग-अलग तत्व की जरूरत पड़ती है। प्लेटलेट्स व अन्य तत्वों के लिए लोगों को अभी तक निजी लैब की दौड़ लगानी पड़ती है। निजी लैब पर प्लेटलेट्स न मिलने पर कभी-कभी देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली और मेरठ आदि की दौड़ लगानी पड़ती है। इसके बाद कुछ ही मरीजों की जान बच पाती थी। इस समस्या को देखते हुए शासन से एसबीडी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 31 जनवरी 2024 को एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन मिली थी।
शुक्रवार को मशीन का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि अब डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स लेने के लिए निजी ब्लड बैंक या दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल के ब्लड बैंक में ही प्लेटलेट्स जंबो पैक की सुविधा मिलेगी। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुधा कुमारी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सपना सोनी, अस्पताल प्रबंधक विक्रांत तिवारी एवं ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहा।
- आए दिन मिल रहे डेंगू के मरीज
मौसम में बदलाव आने के बाद रोजाना डेंगू के एक-दो मरीज मिल रहे हैं। जिले में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अधिकांश डेंगू मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की 500 यूनिट तक ब्लड रखने की क्षमता है। ऐसे में डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Trending Videos
कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को ब्लड के अलग-अलग तत्व की जरूरत पड़ती है। प्लेटलेट्स व अन्य तत्वों के लिए लोगों को अभी तक निजी लैब की दौड़ लगानी पड़ती है। निजी लैब पर प्लेटलेट्स न मिलने पर कभी-कभी देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली और मेरठ आदि की दौड़ लगानी पड़ती है। इसके बाद कुछ ही मरीजों की जान बच पाती थी। इस समस्या को देखते हुए शासन से एसबीडी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 31 जनवरी 2024 को एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को मशीन का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि अब डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स लेने के लिए निजी ब्लड बैंक या दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल के ब्लड बैंक में ही प्लेटलेट्स जंबो पैक की सुविधा मिलेगी। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुधा कुमारी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सपना सोनी, अस्पताल प्रबंधक विक्रांत तिवारी एवं ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहा।
- आए दिन मिल रहे डेंगू के मरीज
मौसम में बदलाव आने के बाद रोजाना डेंगू के एक-दो मरीज मिल रहे हैं। जिले में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अधिकांश डेंगू मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की 500 यूनिट तक ब्लड रखने की क्षमता है। ऐसे में डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।