Saharanpur: संरक्षित पशु के कटान पर पुलिस मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल
नागल क्षेत्र के शीतलाखेड़ा गांव में संरक्षित पशु के कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए, जबकि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के नागल थानाक्षेत्र में गांव शीतलाखेड़ा के जंगल में संरक्षित पशु के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
फायरिंग के दौरान दो आरोपी घायल
मुठभेड़ में नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी नौशाद और साधारणसिर निवासी शाहनवाज के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा आरोपी घेराबंदी कर गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर भाग रहे पहाड़पुर निवासी नौशाद को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इस तरह पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: Saharanpur: अलीपुरा में किशोर की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ शव, हत्या का आरोप
हथियार और कटान का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जिंदा संरक्षित पशु, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस और कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि बुधवार रात थाना प्रभारी राजकुमार चौहान और गांगनौली चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ शीतलाखेड़ा के पास हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ईंख के खेत से संरक्षित पशु के कराहने की आवाज सुनाई दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
