Saharanpur: अलीपुरा में किशोर की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ शव, हत्या का आरोप
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के अलीपुरा गांव में 14 वर्षीय किशोर मयंक का शव रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिला। परिजनों ने पड़ोसी दंपती समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
विस्तार
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुरा में 14 वर्षीय किशोर मयंक पुत्र रूपचंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मयंक का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
फोन कॉल के बाद निकला था घर से
मृतक के पिता रूपचंद ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब पौने एक बजे मयंक के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। कॉल आने के बाद मयंक घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद बाहर से शोर-शराबे की आवाज सुनाई दी।
मारपीट के बाद हुआ गायब
परिजनों का आरोप है कि बाहर जाकर देखा तो मयंक के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। किसी तरह मामला शांत कराया गया, लेकिन इसके कुछ समय बाद मयंक अचानक गायब हो गया।
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
काफी तलाश के बाद मयंक का शव गांव से थोड़ी दूरी पर रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना पर देवबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसी दंपती समेत कई पर हत्या का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मयंक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। हत्या का आरोप पड़ोसी गांव के एक दंपती समेत कई लोगों पर लगाया गया है। हालांकि अभी तक औपचारिक तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
