UP: यूपी की अंडर-14 क्रिकेट टीम में सहारनपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन, क्रिकेट प्रेमियों ने जताई खुशी
Saharanpur News : सहारनपुर के तीन खिलाड़ियों का यूपी की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। रुद्राक्ष शर्मा, मोहम्मद आमिश और आरव चौधरी का चयन होने से क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जताई है।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। यह टीम राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। खिलाड़ियों के चयन पर सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाली अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम का गठन हुआ है। टीम में तीन खिलाड़ी सहारनपुर के हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रुद्राक्ष शर्मा पुत्र सचिन शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनके पिता सचिन यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं।
वहीं, दूसरे खिलाड़ी मोहम्मद आमिश पुत्र बिलाल हैं, जो नवादा रोड फतेहपुर जट के रहने वाले हैं। बिलाल किसान हैं। आमिश बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। तीसरे खिलाड़ी आरव चौधरी पुत्र कृष्ण चौधरी हैं, जो नकुड़ के रहने वाले हैं। आरव के पिता भी किसान हैं। आरव दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: UP: चीनी मिलों के सामने आ सकता है संकट, घट रही किसानों की दिलचस्पी, कोल्हू पर गन्ना देना समझ रहे मुनासिब
उधर, एसोसिएशन के पदाधिकारी अमर गुप्ता, राजकुमार राजू, साजिद उमर, राजीव गुप्ता, पुण्य गर्ग, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, सैयद मशकूर, सत्यम शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, रणधीर कपूर, रवि सिंघल आदि ने चयन पर खुशी व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: हाई वोल्टेज ड्रामा: आरोपी राशिद के पास कहां से आए तमंचे, जांच शुरू, कई थानों की पुलिस के छुड़ाए थे पसीने