{"_id":"6914deda99def72b9c0d6cff","slug":"adil-remained-on-rent-verification-was-not-done-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-162781-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: किराए पर रहा आदिल, नहीं हुआ था सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: किराए पर रहा आदिल, नहीं हुआ था सत्यापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। डॉ. आदिल के करीब एक साल से जिले में होने से नियमित सत्यापन पर सवाल उठ रहे हैं। आदिल करीब आठ महीने से मानकमऊ में किराए के मकान में रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक नहीं लगी। वह दिल्ली रोड पर भी रहा। नियमित सत्यापन नहीं होने से ऐसे आरोपी फायदा उठाते हैं। पूर्व में बांग्लादेशी भी गिरफ्तार किए गए।
आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद से जुड़े डॉ. आदिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उठाया था। वह अंबाला रोड पर फेमस मेडिकेयर अस्पताल में एमबीबीएस एमडी फिजिशियन था। मानकमऊ की अमन विहार कॉलोनी में किराए पर मकान था। जम्मू-कश्मीर की कार्रवाई में उसके आतंकी होने का पता चला। जिले में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जब यहां लोग किराए पर आकर रहे और उनके बाद में आतंकी होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने सत्यापन कराने की जनता से अपील कर कार्रवाई शुरू की थी। कुछ दिन थानों और चौकियों में सत्यापन कार्य चला, लेकिन बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
यह मामले आए सामने : देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज तेली निवासी कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) और आकिब अहमद मलिक निवासी पुलवामा को गिरफ्तार किया। यह पहचान बदलकर रह रहे थे।
शहर की एकता विहार कॉलोनी में बांग्लादेशी पिता-बेटे को पकड़ा था, जो जनपद में 1994 से ठिकाने बदल-बदलकर रह रहे थे और अवैध रूप से बांग्लादेशियों को भारत लाकर उनके दस्तावेज तैयार कराकर वेस्ट यूपी व सहारनपुर में बसाते थे।
एटीएस ने मंडीब कोतवाली क्षेत्र से बांग्लादेशी दो भाइयों को गिरफ्तार किया था। दोनों भाई और इनके परिवार की एक महिला काफी समय से यहां रह रहे थे। बाद में इन्होंने दाबकी जुनारदार में मकान किराए पर लिया था।
पाकिस्तानी जासूस देवराज सहगल उर्फ इकबाल के नाम से हकीकतनगर में कई वर्षों तक रहा, जिसे पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यहां की पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी थी। उसने भारतीय नागरिकता के सभी दस्तावेज बनवा लिए थे।
Trending Videos
आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद से जुड़े डॉ. आदिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उठाया था। वह अंबाला रोड पर फेमस मेडिकेयर अस्पताल में एमबीबीएस एमडी फिजिशियन था। मानकमऊ की अमन विहार कॉलोनी में किराए पर मकान था। जम्मू-कश्मीर की कार्रवाई में उसके आतंकी होने का पता चला। जिले में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जब यहां लोग किराए पर आकर रहे और उनके बाद में आतंकी होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने सत्यापन कराने की जनता से अपील कर कार्रवाई शुरू की थी। कुछ दिन थानों और चौकियों में सत्यापन कार्य चला, लेकिन बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मामले आए सामने : देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज तेली निवासी कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) और आकिब अहमद मलिक निवासी पुलवामा को गिरफ्तार किया। यह पहचान बदलकर रह रहे थे।
शहर की एकता विहार कॉलोनी में बांग्लादेशी पिता-बेटे को पकड़ा था, जो जनपद में 1994 से ठिकाने बदल-बदलकर रह रहे थे और अवैध रूप से बांग्लादेशियों को भारत लाकर उनके दस्तावेज तैयार कराकर वेस्ट यूपी व सहारनपुर में बसाते थे।
एटीएस ने मंडीब कोतवाली क्षेत्र से बांग्लादेशी दो भाइयों को गिरफ्तार किया था। दोनों भाई और इनके परिवार की एक महिला काफी समय से यहां रह रहे थे। बाद में इन्होंने दाबकी जुनारदार में मकान किराए पर लिया था।
पाकिस्तानी जासूस देवराज सहगल उर्फ इकबाल के नाम से हकीकतनगर में कई वर्षों तक रहा, जिसे पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यहां की पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी थी। उसने भारतीय नागरिकता के सभी दस्तावेज बनवा लिए थे।