{"_id":"696388f5a9e8b26716030f15","slug":"saharanpur-sunday-was-the-coldest-day-of-the-season-huge-drop-in-temperature-know-how-many-degrees-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार, तापमान में भारी गिरावट, जानें कितने डिग्री पर आ गिरा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार, तापमान में भारी गिरावट, जानें कितने डिग्री पर आ गिरा पारा
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 11 Jan 2026 04:56 PM IST
विज्ञापन
सार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के करण जिले में लगातार ठंड बनी हुई है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में भी पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही और 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।
घना कोहरा, ठंड। सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का पूरा असर सहारनपुर में महसूस किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिरकर अभी तक के सबसे निम्न स्तर 4 डिग्री पर आ गया। अधिकतम तापमान में भी शनिवार की तुलना में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही और वह 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इसकी वजह से रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया।
Trending Videos
जनपद में 15 दिसंबर के बाद से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कोहरा और शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 4.5 से 07 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। शनिवार को दिनभर अच्छी धूप रहने के बावजूद रविवार की सुबह घना कोहरा लेकर आई। कोहरे के कारण देहात में दृश्यता 100 मीटर तक रही, जबकि शहरी क्षेत्र में इससे अधिक थी। मौसम पूरी तरह सर्द महसूस हुआ, जिससे लोग कांप उठे। न्यूनतम तापमान गिरकर अभी तक के सबसे कम स्तर 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकतम तापमान जो शनिवार को 17 डिग्री सेल्सियस था, वह भी गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिनभर लोग सर्दी से जूझते नजर आए। बाजारों में अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़ रही। अपराह्न करीब तीन बजे आसमान से कोहरा छंटना शुरू हुआ और बेहद हल्की धूप निकल आई, लेकिन सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। तापमान में भारी गिरावट की वजह पहाड़ों पर बर्फबारी होना माना जा रहा है, जहां से चलकर हवा मैदानी क्षेत्र में शीतलहर में बदल रही है। मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह कोहरा आने, लेकिन दोपहर में धूप निकलने का अनुमान जताया है।
बीते एक सप्ताह का तापमान
तिथि------न्यूनतम---अधिकतम
11 जनवरी---04-------12
10 जनवरी---06-------17
09 जनवरी---4.5------15.5
08 जनवरी---05-------16
07 जनवरी---4.5------15.5
06 जनवरी---05-------15.6
05 जनवरी---06-------15
तिथि------न्यूनतम---अधिकतम
11 जनवरी---04-------12
10 जनवरी---06-------17
09 जनवरी---4.5------15.5
08 जनवरी---05-------16
07 जनवरी---4.5------15.5
06 जनवरी---05-------15.6
05 जनवरी---06-------15
संभलकर रहें दिल और सांस के मरीज
आमतौर पर अत्यधिक सर्दी सभी को किसी न किसी रूप में नुकसान पहुंचाती है, लेकिन दिल और सांस के मरीजों को इसमें अधिक खतरा रहता है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अनिल वोहरा ने बताया कि दिल के मरीजों को सर्दियों खासकर कोहरे में सुबह चार बजे से दस बजे तक बिस्तर में रहना चाहिए। सांस और दमा के मरीजों को इन्हेलर साथ रखना चाहिए, जिससे परेशानी होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।
आमतौर पर अत्यधिक सर्दी सभी को किसी न किसी रूप में नुकसान पहुंचाती है, लेकिन दिल और सांस के मरीजों को इसमें अधिक खतरा रहता है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अनिल वोहरा ने बताया कि दिल के मरीजों को सर्दियों खासकर कोहरे में सुबह चार बजे से दस बजे तक बिस्तर में रहना चाहिए। सांस और दमा के मरीजों को इन्हेलर साथ रखना चाहिए, जिससे परेशानी होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।