{"_id":"68c5ba1dac463f7d9405ecbd","slug":"six-trains-will-be-cancelled-double-fare-will-have-to-be-paid-for-travelling-in-special-trains-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158538-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त, स्पेशल में सफर के लिए दोगुना किराया देना होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त, स्पेशल में सफर के लिए दोगुना किराया देना होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। भले ही रेलवे एक के बाद एक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा हो, लेकिन नियमित ट्रेनों के निरस्तीकरण का सिलसिला भी बरकरार है। ऐसे में यात्रियों को दोगुना किराया देकर स्पेशल ट्रेनों में सफर करना होगा।
दरअसल, गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा के बीच दूसरी लाइन बिछाने का काम होगा, जो 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच होगा। मेगा ब्लॉक लिया गया है। सहारनपुर से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22424-23 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 व 27 सितंबर और 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 23 व 25 सितंबर को निरस्त रहेंगी।
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी कर दी है। इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी हो चुकी है। सितंबर में ही संचालन होगा। नियमित के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों में किराया दोगुना अधिक है। किराया अधिक होने के बाद भी स्पेशल ट्रेनों में सुविधा सिर्फ नाम की है। यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों होती है। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संवाद

Trending Videos
दरअसल, गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा के बीच दूसरी लाइन बिछाने का काम होगा, जो 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच होगा। मेगा ब्लॉक लिया गया है। सहारनपुर से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22424-23 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 व 27 सितंबर और 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 23 व 25 सितंबर को निरस्त रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी कर दी है। इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी हो चुकी है। सितंबर में ही संचालन होगा। नियमित के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों में किराया दोगुना अधिक है। किराया अधिक होने के बाद भी स्पेशल ट्रेनों में सुविधा सिर्फ नाम की है। यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों होती है। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संवाद