{"_id":"6909039b6d04f9c6370712a8","slug":"teenager-shot-during-celebratory-firing-during-horse-ride-critical-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-162199-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग मेें किशोर को लगी गोली, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Saharanpur News: घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग मेें किशोर को लगी गोली, गंभीर
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                फोटो समेत 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
- पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर(सहारनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्बागढ़ में घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में सूरज (11) पुत्र सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई। किशोर को गंभीर हालत में बेहट सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया।
रविवार देर रात गांव कस्बागढ़ में मदन के बेटे की घुड़चढ़ी थी। डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे। वहीं कुछ युवक जश्न में हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चली गोली पास में खड़े सूरज को लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में घुड़चढ़ी बंद कर दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किशोर को बेहट सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार पीड़ित की मां की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बरात के दौरान वीडियो बना रहे फोटोग्राफर से वीडियो फुटेज लेकर हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                - पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर(सहारनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्बागढ़ में घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में सूरज (11) पुत्र सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई। किशोर को गंभीर हालत में बेहट सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया।
रविवार देर रात गांव कस्बागढ़ में मदन के बेटे की घुड़चढ़ी थी। डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे। वहीं कुछ युवक जश्न में हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चली गोली पास में खड़े सूरज को लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में घुड़चढ़ी बंद कर दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किशोर को बेहट सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार पीड़ित की मां की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बरात के दौरान वीडियो बना रहे फोटोग्राफर से वीडियो फुटेज लेकर हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन