{"_id":"68c5ba365ae4abdab303869d","slug":"the-pattern-of-increasing-gold-prices-has-changed-prices-are-increasing-even-in-the-off-season-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-158532-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: सोने की कीमत बढ़ने का बदला पैटर्न, ऑफ सीजन में भी बढ़ रहे दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: सोने की कीमत बढ़ने का बदला पैटर्न, ऑफ सीजन में भी बढ़ रहे दाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। पितृ पक्ष चल रहा है। माना जाता है कि ऐसे में सोने-चांदी की खरीदारी कम होती है, लेकिन ऑफ सीजन के बावजूद सोने और चांदी के कीमतों में बढ़त जारी है। इस साल में अभी तक सोने के दामों में करीब 27 फीसदी का उछाल आया है।
सराफा कारोबारियों के अनुसार सात अगस्त को दस ग्राम सोने की कीमत करीब 98 हजार रुपये थी। आठ अगस्त को सोने के दाम बढ़कर एक लाख रुपये से अधिक चले गए। अभी पिछले दिनों ही सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर 1.08 लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक चले गए थे, जिन लोगों के आगामी सहालग में शादी समेत अन्य शुभ कार्य होने हैं। वह इस ऑफ सीजन में ही खरीदारी करते थे। इस बार ऐसा नहीं है। ऑफ सीजन के बावजूद सोने और चांदी के दाम नित नए दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं। खरीदार भी सोच में पड़ गए हैं कि सोने और चांदी की खरीदारी कब की जाए। वहीं कारोबारियों की मानें तो त्योहारी सीजन में दाम और भी बढ़ सकते हैं।
-- -- --
बोले कारोबारी और आमजन
- सराफा कारोबारी अंकित जैन ने बताया कि निवेशकों के बढ़ते रुझान के चलते सोने के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। ऑफ सीजन में दामों का इतना बढ़ना बदलते वैश्विक परिस्थिति का परिणाम है।
- सराफा कारोबारी वैभव ने बताया कि आने वाले समय में भी शायद ही कम हो। निवेशकों का बढ़ता रुख सोने की कीमतों को बढ़ा रहा है।
- सराफा कारोबारी नरेश माहेश्वरी ने बताया कि एक जनवरी 2025 को सोने के दाम 79 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थे। एक सितंबर को सोने के दाम 1.07 लाख रुपये प्रति दस ग्राम थे। दाम बढ़ने से खरीदार भी अचंभे में हैं।
- नेहा शांडिल्य ने बताया कि आमतौर पर ऑफ सीजन में दाम कम होते हैं। इस बार ऑफ सीजन में भी सोने और चांदी के दाम कम नहीं हो रहे हैं। बढ़ते दामों को देखकर लगता है कि त्योहारी सीजन में इस बार जेब अधिक ढीली होगी।

Trending Videos
सराफा कारोबारियों के अनुसार सात अगस्त को दस ग्राम सोने की कीमत करीब 98 हजार रुपये थी। आठ अगस्त को सोने के दाम बढ़कर एक लाख रुपये से अधिक चले गए। अभी पिछले दिनों ही सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर 1.08 लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक चले गए थे, जिन लोगों के आगामी सहालग में शादी समेत अन्य शुभ कार्य होने हैं। वह इस ऑफ सीजन में ही खरीदारी करते थे। इस बार ऐसा नहीं है। ऑफ सीजन के बावजूद सोने और चांदी के दाम नित नए दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं। खरीदार भी सोच में पड़ गए हैं कि सोने और चांदी की खरीदारी कब की जाए। वहीं कारोबारियों की मानें तो त्योहारी सीजन में दाम और भी बढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले कारोबारी और आमजन
- सराफा कारोबारी अंकित जैन ने बताया कि निवेशकों के बढ़ते रुझान के चलते सोने के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। ऑफ सीजन में दामों का इतना बढ़ना बदलते वैश्विक परिस्थिति का परिणाम है।
- सराफा कारोबारी वैभव ने बताया कि आने वाले समय में भी शायद ही कम हो। निवेशकों का बढ़ता रुख सोने की कीमतों को बढ़ा रहा है।
- सराफा कारोबारी नरेश माहेश्वरी ने बताया कि एक जनवरी 2025 को सोने के दाम 79 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थे। एक सितंबर को सोने के दाम 1.07 लाख रुपये प्रति दस ग्राम थे। दाम बढ़ने से खरीदार भी अचंभे में हैं।
- नेहा शांडिल्य ने बताया कि आमतौर पर ऑफ सीजन में दाम कम होते हैं। इस बार ऑफ सीजन में भी सोने और चांदी के दाम कम नहीं हो रहे हैं। बढ़ते दामों को देखकर लगता है कि त्योहारी सीजन में इस बार जेब अधिक ढीली होगी।