सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   The road has been damaged due to waterlogging, and people are getting injured after falling into the potholes.

Saharanpur News: पानी भरने से सड़क टूटी, गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे लोग

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
The road has been damaged due to waterlogging, and people are getting injured after falling into the potholes.
विज्ञापन
चिलकाना। चिलकाना-सरसावा सड़क मार्ग पर गांव पटना उर्फ नया बांस में घरों से निकला पानी रास्ते पर भरता है। इस कारण सड़क साल भर टूटी रहती है। इसमें बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इन गड्ढों के कारण आए दिन बाइक सवार इनमें गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
Trending Videos


गांव पटना उर्फ नयाबांस निवासी तेजपाल उपाध्याय ने अमर उजाला के मेरी आवाज सुनो कालम में इस समस्या को भेजा था। शनिवार के अंक में उनकी समस्या प्रकाशित करने के साथ ही टीम भेज कर पड़ताल कराई गई। गांव की आबादी के घरेलू पानी की निकासी का कोई साधन न होने के कारण पानी सड़क के किनारे भर जाता है तथा धीरे-धीरे सड़क पर जमा होने लगता है। इस कारण सड़क में गड्ढे बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग सड़क में बने गड्ढों को भरने का काम तो करता है, लेकिन कुछ दिन बाद लगातार पानी भरने सड़क फिर बदहाल हो जाती है। गांव में सड़क का सौ मीटर से ज्यादा का हिस्सा गड्ढों में तब्दील है। यह समस्या साल भर बनी रहती है। बरसात में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। आए दिन इन गड्ढों में गिरकर दोपहिया वाहन चालक घायल होते रहते हैं। कई बार तो एक दिन में कई-कई दुर्घटना हो जाती हैं।

---------------------------

बोले ग्रामीण---------------


-सड़क के किनारे वेल्डिंग की दुकान करने वाले सतीश पांचाल ने बताया कि गांव के पानी की निकासी पूरी तरह बंद है। इस कारण गांव का पानी सड़क पर भरता है।
- नेमचंद सैनी ने बताया कि जब तक सड़क के दोनों तरफ सीमेंट के नाले का निर्माण नहीं होता है तथा सड़क को ऊंचा करके नहीं बनाया जाता तब तक समस्या का हल संभव नहीं है।
- तेजपाल उपाध्याय ने बताया कि सड़क में बने गड्ढों में भरे पानी के कारण राहगीरों के कपड़े खराब होते हैं। कई बार तो वाहन के टायर के पहिए के नीचे से निकला पत्थर भी चोटिल करता है।
- अमरजीत ने बताया कि इस सड़क से हरियाणा पंजाब से आने वाले यात्री उत्तराखंड तथा शाकंभरी देवी जाते हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोग भी बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed