{"_id":"571d1de14f1c1b98788b555d","slug":"bjp-meeting","type":"story","status":"publish","title_hn":"चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की मन की बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की मन की बात
अमर उजाला ब्यूरो/चंदौसी
Updated Mon, 25 Apr 2016 12:56 AM IST
विज्ञापन
भाजपा की बैठक
विज्ञापन
प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने रविवार को ग्राम उदय योजना की जानकारी चौपाल लगाकर दी। केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में किए कार्यों से सभी को अवगत कराया।
कस्बा नरौली में शनिवार को मुहल्लेवार चौपाल लगाई गई। जाहरवीर बाबा मंदिर पर लगी चौपाल में कस्बे के लोगों को जानकारी दी गई। सांसद प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि और किसान कल्याण के लिए 35984 करोड़ रुपये का आवंटन पहली बार किया गया है।
फसल बीमा योजना के अंतर्गत 5500 करोड रुपये का आवंटन किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री की जनधन योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सुधीर मल्होत्रा, शिब्बू पहलवान, राजकुमार ठाकरे, उमा श्रीवास्तव, कांता अदलक्खा, मधु़ टंडन, कपिल त्यागी, दीपक मोदी, अजय प्रजापति, रामबाबू शर्मा, नितिन शर्मा मौजूद रहे।
उधर ग्राम बनियाखेड़ा में ग्राम उदय के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जिला महामंत्री मुकेश वाल्मीकि ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान व देश हित में काफी कार्य किए है।
लेकिन प्रदेश सरकार इन योजनाओ का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त बनी हुई है। इसमें मनोज कठेरिया, हरीश सैनी, नरेश मौर्य, ओमवीर सिंह, विजयनंदन, ओमकार, रामऔतार मौर्य, चंद्रप्रकाश, प्रेमशंकर, नेत्रपाल गुप्ता शामिल रहे।
Trending Videos
कस्बा नरौली में शनिवार को मुहल्लेवार चौपाल लगाई गई। जाहरवीर बाबा मंदिर पर लगी चौपाल में कस्बे के लोगों को जानकारी दी गई। सांसद प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि और किसान कल्याण के लिए 35984 करोड़ रुपये का आवंटन पहली बार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फसल बीमा योजना के अंतर्गत 5500 करोड रुपये का आवंटन किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री की जनधन योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सुधीर मल्होत्रा, शिब्बू पहलवान, राजकुमार ठाकरे, उमा श्रीवास्तव, कांता अदलक्खा, मधु़ टंडन, कपिल त्यागी, दीपक मोदी, अजय प्रजापति, रामबाबू शर्मा, नितिन शर्मा मौजूद रहे।
उधर ग्राम बनियाखेड़ा में ग्राम उदय के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जिला महामंत्री मुकेश वाल्मीकि ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान व देश हित में काफी कार्य किए है।
लेकिन प्रदेश सरकार इन योजनाओ का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त बनी हुई है। इसमें मनोज कठेरिया, हरीश सैनी, नरेश मौर्य, ओमवीर सिंह, विजयनंदन, ओमकार, रामऔतार मौर्य, चंद्रप्रकाश, प्रेमशंकर, नेत्रपाल गुप्ता शामिल रहे।