संभल में गरजा बुलडोजर: तीन मकान तोड़े.. दुकान की ध्वस्त, नोटिस के बाद पहुंचे अफसर, इस वजह से हुई कार्रवाई
संभल प्रशासन ने सिरसी में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में तीन मकानों के अगले हिस्से और एक दुकान को ध्वस्त किया गया।
विस्तार
संभल प्रशासन ने सिरसी में ग्राम समाज और खाद के गड्ढों की भूमि पर बने तीन मकानों के अगले हिस्से और दुकान पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई। सोमवार को हुई कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
हालांकि, बुलडोजर के डर से रविवार को ज्यादातर लोगों ने खुद ही निर्माण को तोड़ लिया था। नायब तहसीलदार का कहना है कि पांच लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार बबलू कुमार, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ सिरसी के मोहल्ला शर्की में कर्बला रोड पर पहुंचे।
इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय से बुलडोजर मंगवाया गया। दोपहर 12.15 बजे बुलडोजर ने मकानों पर कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर ने एक के बाद एक तीन मकानों के अगले हिस्से को तोड़ा। जिसके बाद एक दुकान को भी ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान लोग भी जुटे रहे।
बुलडोजर की कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। नायब तहसीलदार ने बताया कि सिरसी में गाटा संख्या 1608 ग्राम समाज और खाद्य के गड्ढे का है जो सरकारी भूमि थी। इस पर पूर्व में तहसीलदार न्यायालय के यहां धारा 67 की कार्रवाई चल रही थी। जिसमें न्यायालय के द्वारा बेदखल आदेश हुआ।
इसके बाद अवैध निर्माण करने वाले लोग जिलाधिकारी के यहां अपील में गए। अपील खारिज होने के बाद सोमवार को बेदखली की कार्रवाई कराई है। इसमें पांच लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई हुई है। तीन का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। हालांकि लोगों ने रविवार को भी स्वयं निर्माण हटा लिया था।
मलबा गिरने से गेट के शीशे टूटे
मोहल्ला शर्की में बुलडोजर ने जिस दुकान को ध्वस्त किया उसके पीछे इरफान अहमद का मकान है। बुलडोजर के द्वारा निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान मलबा पीछे इरफान अहमद के मकान के गेट पर गिर गया। जिससे गेट के शीशे टूट गए। इस लापरवाही को लेकर उन्होंने आपत्ति की।