{"_id":"6947099680a3e325130efc69","slug":"cold-winds-increased-the-difficulty-clouds-remained-throughout-the-day-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-130288-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सर्द हवाओं से बढ़ी मुश्किल, दिनभर छाए रहे बादल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सर्द हवाओं से बढ़ी मुश्किल, दिनभर छाए रहे बादल
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। जिले में शनिवार को भी सुबह-शाम कोहरा छाया रहा। हालांकि बीते दिनों के मुकाबले कम रहा लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया। लोग शनिवार को गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखाई दिए। जगह-जगह लोगों ने अलाव लगाए। दिनभर धूप नहीं निकलने से मुश्किल ज्यादा बढ़ गई।
शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर बादल और धुंध छाई रही। कोहरा सुबह और शाम के समय दिखाई दिया। कड़ाके की सर्दी का असर सेहत पर पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। डीएम ने बताया कि जिलेभर में अस्थाई तौर पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। स्थाई रैन बसेरे भी हैं।
अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। संकेतक लगाए हैं ताकि मुसाफिर को रैन बसेरे तक पहुंचने में दिक्कत न हो। सर्दी के चलते ही दो दिन का विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है। कड़ाके की सर्दी हो रही है और इससे जनजीवन प्रभावित होता है।
0000000000
इस सप्ताह तापमान की स्थिति यह रही है
तिथि- न्यूनतम अधिकतम
14 दिसंबर- 12 22
15 दिसंबर- 10 18
16 दिसंबर- 10 18
17 दिसंबर- 9 16
18 दिसंबर- 11 22
19 दिसंबर- 12 22
20 दिसंबर- 9 16
Trending Videos
शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर बादल और धुंध छाई रही। कोहरा सुबह और शाम के समय दिखाई दिया। कड़ाके की सर्दी का असर सेहत पर पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। डीएम ने बताया कि जिलेभर में अस्थाई तौर पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। स्थाई रैन बसेरे भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। संकेतक लगाए हैं ताकि मुसाफिर को रैन बसेरे तक पहुंचने में दिक्कत न हो। सर्दी के चलते ही दो दिन का विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है। कड़ाके की सर्दी हो रही है और इससे जनजीवन प्रभावित होता है।
0000000000
इस सप्ताह तापमान की स्थिति यह रही है
तिथि- न्यूनतम अधिकतम
14 दिसंबर- 12 22
15 दिसंबर- 10 18
16 दिसंबर- 10 18
17 दिसंबर- 9 16
18 दिसंबर- 11 22
19 दिसंबर- 12 22
20 दिसंबर- 9 16
