{"_id":"6949acb306e867d9150a0e8f","slug":"husband-who-became-a-hindrance-in-love-affair-was-chopped-into-pieces-using-a-grinder-and-thrown-into-the-ganga-sambhal-news-c-15-1-mbd1057-796974-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: प्रेम संबंधों में बाधक बने पति के ग्राइंडर से टुकड़े कर गंगा में बहाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: प्रेम संबंधों में बाधक बने पति के ग्राइंडर से टुकड़े कर गंगा में बहाए
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। पंद्रह दिसंबर को नाले में मिले शव के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल की हत्या उसकी पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर की थी। ग्राइंडर से शव से टुकड़े-टुकड़े कर दिए और गंगा में बहा दिए। बाकी बचे धड़ को पॉलिथीन में बंदकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
15 दिसंंबर को सुबह करीब नौ बजे पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में उतराते मिले एक शव को कुत्ते खींच रहे थे। शव के सिर और पैर कटे हुए थे। उसके पास में एक बैग पड़ा था, जिसमें पॉलीथिन और मांस के टुकड़े थे। पुलिस ने शव की बायीं बाजू पर गुदे राहुल नाम के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि एक माह पहले मोहल्ला चुन्नी निवासी महिला रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। राहुल 18 नवंबर से लापता चल रहा था। इसी आधार पर मोहल्ला चुन्नी के रहने वाले राहुल के रूप में शव की पहचान हो सकी।
पुलिस ने जब पत्नी रूबी से पूछताछ की तो तार से तार जुड़ते गए। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में तरमीम करते हुए रूबी और मोहल्ले के ही गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस की पूछताछ में पत्नी रूबी और प्रेमी गौरव ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। राहुल को दोनों के संबंधों को लेकर शक था। 18 नवंबर की रात राहुल ने घर में ही गौरव और रूबी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। नाराज होकर राहुल दोनों के साथ मारपीट करने लगा और रूबी को मोहल्ले में बेइज्जत करते हुए घर से निकालने की धमकी दी थी।
गौरव ने पुलिस ने बताया कि तब रूबी ने उससे कहा कि राहुल को मार दो। इस पर गौरव ने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड और रूबी ने मूसल से वारकर हत्या कर दी। अगले दिन राहुल के शव को छिपाने के लिए घंटाघर मार्केट से प्लास्टिक की पन्नी, दो बैग खरीदे थे और राहुल की लाश को काटने के लिए जीतू मिस्त्री से ग्राइंडर किराए पर लेकर आया था। इसके बाद दोनों ने ग्राइंडर से राहुल की गर्दन व पैर काट दिए।
उसी दिन किराए की गाड़ी से कटे हुए सिर व पैर वाले बैग को और राहुल के मोबाइल को राजघाट गंगा में पुल से फेंक दिया था। दूसरे बैग में धड़ था, उसे पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में फेंक दिया था। इसके बाद राहुल का लोअर, गौरव व रूबी के खून से सने हुए कपड़े चुन्नी मोहल्ले के पीछे आलम के घर के सामने सुनसान स्थान पर जला दिए। पुलिस ने सोमवार की सुबह 6:45 बजे आटा और कैथल गांव के मार्ग पर स्थित सैनिक चौराहे से गिरफ्तार किया।
Trending Videos
15 दिसंंबर को सुबह करीब नौ बजे पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में उतराते मिले एक शव को कुत्ते खींच रहे थे। शव के सिर और पैर कटे हुए थे। उसके पास में एक बैग पड़ा था, जिसमें पॉलीथिन और मांस के टुकड़े थे। पुलिस ने शव की बायीं बाजू पर गुदे राहुल नाम के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि एक माह पहले मोहल्ला चुन्नी निवासी महिला रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। राहुल 18 नवंबर से लापता चल रहा था। इसी आधार पर मोहल्ला चुन्नी के रहने वाले राहुल के रूप में शव की पहचान हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जब पत्नी रूबी से पूछताछ की तो तार से तार जुड़ते गए। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में तरमीम करते हुए रूबी और मोहल्ले के ही गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस की पूछताछ में पत्नी रूबी और प्रेमी गौरव ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। राहुल को दोनों के संबंधों को लेकर शक था। 18 नवंबर की रात राहुल ने घर में ही गौरव और रूबी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। नाराज होकर राहुल दोनों के साथ मारपीट करने लगा और रूबी को मोहल्ले में बेइज्जत करते हुए घर से निकालने की धमकी दी थी।
गौरव ने पुलिस ने बताया कि तब रूबी ने उससे कहा कि राहुल को मार दो। इस पर गौरव ने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड और रूबी ने मूसल से वारकर हत्या कर दी। अगले दिन राहुल के शव को छिपाने के लिए घंटाघर मार्केट से प्लास्टिक की पन्नी, दो बैग खरीदे थे और राहुल की लाश को काटने के लिए जीतू मिस्त्री से ग्राइंडर किराए पर लेकर आया था। इसके बाद दोनों ने ग्राइंडर से राहुल की गर्दन व पैर काट दिए।
उसी दिन किराए की गाड़ी से कटे हुए सिर व पैर वाले बैग को और राहुल के मोबाइल को राजघाट गंगा में पुल से फेंक दिया था। दूसरे बैग में धड़ था, उसे पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में फेंक दिया था। इसके बाद राहुल का लोअर, गौरव व रूबी के खून से सने हुए कपड़े चुन्नी मोहल्ले के पीछे आलम के घर के सामने सुनसान स्थान पर जला दिए। पुलिस ने सोमवार की सुबह 6:45 बजे आटा और कैथल गांव के मार्ग पर स्थित सैनिक चौराहे से गिरफ्तार किया।
