{"_id":"6960033b947cbfa42804f7fe","slug":"only-118-percent-people-took-advantage-of-the-electricity-bill-relief-scheme-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-130964-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बिजली बिल राहत योजना का सिर्फ 11.8 प्रतिशत लोगों ने लिया लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बिजली बिल राहत योजना का सिर्फ 11.8 प्रतिशत लोगों ने लिया लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। बिजली बिल राहत योजना 2025-26 का लाभ लेने के लिए लोगों में खास उत्साह नजर नहीं आ रहा हे। संभल डिवीजन में 7538 लोगों में से महज 887 लोगों ने ही योजना का लाभ लिया है। ऐसे में सिर्फ 11.8 प्रतिशत लोगों ने ही जुर्माना और शमन शुल्क जमा किया है। इसमें 1.70 करोड़ रुपये जुर्माना और 41 लाख रुपये शमन शुल्क जमा हुआ है।
बिजली चेकिंग अभियान के दौरान हजारों लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई ई। बिजली चोरी को लेकर जुर्माना और शमन शुल्क का निर्धारण किया गया। दिसंबर महीने में बिजली बिल राहत योजना लागू हुई तो अधिकारियों को उम्मीद रही कि अब ऐसे लोग इस योजना का लाभ लेते हुए जुर्माना और शमन शुल्क जमा करने के लिए उत्साहित होंगे लेकिन ऐसा माहौल नहीं बन सका है।
आंकड़े पर गौर किया जाए तो अब तक संभल डिवीजन के 7538 लोगों में से सिर्फ 887 लोगों ने ही योजना में रजिस्ट्रेशन कराते हुए जुर्माना व अर्थदंड जमा किया है। एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि जुर्माना और शमन शुल्क मिलाकर 2.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। अभी योजना चल रही है। जिसका लाभ लोग ले सकते हैं। नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
Trending Videos
बिजली चेकिंग अभियान के दौरान हजारों लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई ई। बिजली चोरी को लेकर जुर्माना और शमन शुल्क का निर्धारण किया गया। दिसंबर महीने में बिजली बिल राहत योजना लागू हुई तो अधिकारियों को उम्मीद रही कि अब ऐसे लोग इस योजना का लाभ लेते हुए जुर्माना और शमन शुल्क जमा करने के लिए उत्साहित होंगे लेकिन ऐसा माहौल नहीं बन सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंकड़े पर गौर किया जाए तो अब तक संभल डिवीजन के 7538 लोगों में से सिर्फ 887 लोगों ने ही योजना में रजिस्ट्रेशन कराते हुए जुर्माना व अर्थदंड जमा किया है। एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि जुर्माना और शमन शुल्क मिलाकर 2.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। अभी योजना चल रही है। जिसका लाभ लोग ले सकते हैं। नियमानुसार छूट भी मिलेगी।