{"_id":"655b4ff024c468483100a409","slug":"rakesh-tikait-said-we-are-not-party-dissatisfaction-with-government-policy-attempts-snatch-land-name-schem-2023-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"राकेश टिकैत बोले: हमें पार्टी नहीं...सरकार की पॉलिसी से नाराजगी, योजनाओं के नाम पर जमीन छीनने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राकेश टिकैत बोले: हमें पार्टी नहीं...सरकार की पॉलिसी से नाराजगी, योजनाओं के नाम पर जमीन छीनने की कोशिश
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 20 Nov 2023 05:54 PM IST
सार
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि घोषणा पत्र में ही सरकार किसानों के लिए वादे करती हैं लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जाता। किसानों की बिजली फ्री नहीं की गई। सरकार गांवों की अर्थव्यवस्था को खत्म करना चाहती है।
विज्ञापन
किसान नेता राकेश टिकैत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौसी में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें पार्टी नहीं, सरकार की पॉलिसी से नाराजगी है। योजना के नाम पर सरकार जमीन नहीं छीन सकती। किसान बाजार भाव से कम कीमत पर किसी भी हाल में जमीन नहीं देंगे। इस देश को केवल आंदोलन ही बचाएगा।
Trending Videos
बिसौली महापंचायत में जाते समय चंदौसी के प्रगति विहार में प्रदेश प्रमुख महासचिव के बिजेंद्र सिंह यादव के आवास पर संगठन कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत किया। इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि घोषणा पत्र में ही सरकार किसानों के लिए वादे करती हैं, पर बाद में उन्हें लागू नहीं किया जाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों की बिजली फ्री नहीं की गई। ये लोग गांवों की अर्थ व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन छीनी जा रही है। उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहा है। कहा कि अगर सरकार फसल का दाम नहीं दे पा रही है, तो कम से कम इंसेंटिव ही दे सकती है। कृषि उपकरण सस्ते कर सकती हैं।
इसके अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य में लाभ दे सकती है। इस देश में आंदोलन चलते रहे है और चलते रहेंगे। आंदोलन ही देश को बचाएंगे। छुट्टा पशुओं की समस्या का सरकार समाधान नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि बिहार में मंडी बहाल कराने और छत्तीसगढ़ में मुआवजे की मांग है। इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनपाल सिंह, प्रदेश प्रमुख महासचिव बिजेंद्र सिंह यादव, मुरादाबाद, बिलारी, कुंदरकी, संभल, बहजोई, धनारी, गुन्नौर आदि क्षेत्रों से पदाधिकारी शामिल रहे।