सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Recovery from patients in the name of prescribing CT scan and hepatitis-C test

Sambhal News: सीटी स्कैन लिखने और हेपेटाइटिस-सी की जांच के नाम पर मरीजों से वसूली

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
Recovery from patients in the name of prescribing CT scan and hepatitis-C test
विज्ञापन
संभल। जिला अस्पताल और सीएचसी में सीटी स्कैन की जांच लिखने और हेपेटाइटिस-सी की जांच करने के नाम पर वसूली चल रही है। इसकी शिकायत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेंद्र सैनी के सामने पहुंची तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। सीएमएस ने बताया कि महिला से सीएचसी के एक चिकित्सक ने पांच सौ रुपये लिए थे, जो वापस करा दिए गए हैं। अब सवाल उठता है कि जब रुपये ही वापस दिला दिए गए तो जांच किन बिंदुओं पर की जाएगी। वहीं, जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस-सी की जांच के नाम पर भी रुपये मांगे गए। सीएमएस का कहना है कि इस आरोप की भी जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई होगी।
loader
Trending Videos

शनिवार को गांव रसूलपुर धतरा निवासी ऊषा जिला अस्पताल सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थीं। सीएचसी के चिकित्सक ने सीटी कराने के लिए लिखा था। सत्यापन के लिए जब सीएमएस के पास पहुंचीं तो उन्होंने सीटी स्कैन की जरूरत नहीं होने की बात कही। इस पर महिला ने बताया कि सीटी स्कैन लिखने के लिए सीएचसी में 500 रुपये लिए गए हैं। इस जानकारी के बाद सीएमएस ने सीएचसी में पूछताछ कराई और महिला के 500 रुपये भी वापस करा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं दूसरी चंदौसी निवासी महिला हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित पहुंची और बताया कि उन्हें हेपेटाइटिस-सी की जांच करानी है लेकिन यूआईडी नहीं बनी है। अब आईडी बनाने के लिए 200 रुपये की मांग की जा रही है। सीएमएस ने रुपये मांगने वाले कर्मचारी की जांच कराने की बात कही है।
000000000000000000
70-80 हर दिन होते हैं सीटी स्कैन, 15 दिन में वायरल लोड की 100 जांच की जाती हैं
जिला अस्पताल में हर दिन 70-80 सीटी स्कैन होते हैं। इसमें जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भी लिखे जाते हैं और जिले के दूसरे अस्पतालों से भी रेफर किए जाते हैं। इसी तरह हेपेटाइटिस-सी के वायरल लोड की जांच 15 दिन में 100 मरीजों की भेजी जाती है। क्योंकि यह जांच जिला अस्पताल में ही होती है। इसके अलावा हेपेटाइटिस-सी की दवाई और जांच की सुविधा जिला अस्पताल और पवांसा सीएचसी में ही उपलब्ध है।

00000000000000000
मैं हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित हूं। मेरी दवाई चल रही है। समय-समय पर वायरल लोड यानी जांच कराई जाती है, जिससे शरीर में संक्रमण की जानकारी हो सके। इसकी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में यूआईडी बनाई जाती है। इस आईडी के बाद ही जांच होती। आईडी बनाने के लिए एक कर्मचारी ने 200 रुपये मांगे। इसकी शिकायत सीएमएस से की है। जांच के लिए नमूना भी नहीं लिया गया।
चंदौसी निवासी शिकायतकर्ता महिला
0000000000000
मेरे शरीर के पिछले हिस्से में दर्द है। कई दिनों से खांसी, बलगम और दर्द की परेशानी है। इसलिए सीएचसी दवाई लेने पहुंची थी। वहां 500 रुपये लेकर सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा था। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने से मना कर दिया था। सीएमएस को बताया कि जांच लिखने के 500 रुपये दिए हैं, जो बाद में सीएमएस ने वापस करा दिए थे।
ऊषा, गांव रसूलपुर धतरा
0000000000000
सीएचसी के जिस चिकित्सक ने सीटी स्कैन लिखा है वह इसके लिए अधिकृत नहीं है। महिला से जो रुपये लिए गए थे वह वापस करा दिए गए हैं। हेपेटाइटिस-सी की जांच कराने आई महिला से रुपये मांगने वाले कर्मचारी की भी जांच होगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में मरीजों से कोई वसूली नहीं कर सकता है।
डॉ. राजेंद्र सैनी, सीएमएस, जिला अस्पताल संभल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed